टुडे गुजराती न्यूज (ऑनलाइन डेस्क)
सीमा सुरक्षा बल (BSF) के जवानों ने रविवार को पंजाब में भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर पर हथियारों का जखीरा बरामद किया। जवानों को सीमा से दो एके-47 राइफल सहित हथियारों और गोला-बारूद का जखीरा मिला। बीएसएफ के अधिकारियों ने बताया कि रविवार दोपहर 12 बजे के करीब यह बरामदगी हुई।एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि पंजाब के अबोहर सेक्टर में बीएसएफ के जवान जांच कर रहे थे। इस दौरान जवानों ने दो एके-47 राइफल और चार मैगजीन बरामद किया। इसके अलावा दो पिस्तौल और चार मैगजीन और कुछ कारतूस बरामद किए हैं।पंजाब में थाने पर रॉकेट से दागा ग्रेनेड, कोई हताहत नहीं
उधर, बीते दिनों पंजाब के सीमावर्ती जिले तरन तारन में एक पुलिस थाने पर रॉकेट से ग्रेनेड दागा गया था। सात महीने में पंजाब के तरन तारन में इस तरह की यह दूसरी घटना थी। पंजाब के डीजीपी गौरव यादव ने हमले को पड़ोसी देश की भारत को हजार घाव देने की रणनीति करार दिया था। अधिकारियों ने बताया कि शुक्रवार रात को हुए इस हमले में कोई हताहत नहीं हुआ, लेकिन सरहाली पुलिस थाने के पास की इमारत की खिड़की को नुकसान पहुंचा था।
मामले की हो रही जांच
इस हमले के बाद से ही बीएसएफ और केंद्रीय एजेंसियों के साथ पंजाब पुलिस मामले की जांच कर रही हैं। गैर-कानूनी गतिविधि (रोकथाम) ऐक्ट (यूएपीए) के तहत एफआईआर दर्ज की गई थी। फरेंसिक टीम और सेना का दस्ता भी मौके पर पहुंचा था।