टुडे गुजराती न्यूज (ऑनलाइन डेस्क)
मारुति सुजुकी ने अपकमिंग एसयूवी जिम्नी के लॉन्च डेट का खुलासा नहीं किया है, लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स में बात सामने आ रही है कि इस धांसू ऑफ-रोडिंग एसयूवी को अगले साल अगस्त में भारतीय बाजार में पेश किया जा सकता है और यह 5 डोर ऑप्शन में आ सकती है। इस एसयूवी का लंबे समय से इंतजार हो रहा है और इसका मुकाबला महिंद्रा थार और फोर्स गुरखा समेत अन्य एसयूवी से होगा। मारुति सुजुकी जिम्नी के 3 डोर वर्जन को ऑटो एक्सपो 2020 में देखा गया था और तब से इसको लेकर लोगों में क्रेज दिख रहा है।मारुति सुजुकी जिम्नी 5 डोर के संभावित लुक और फीचर्स की बात करें तो इसमें एलईडी डीआरएल, एलईडी हेडलैंप और टेललैंप, एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले सपोर्ट वाला 7 इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, हाइट अडजस्टेबल ड्राइवर सीट, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, रियर एसी वेंट्स, हिल होल्ड असिस्ट, क्रूज कंट्रोल और 6 एयरबैग्स समेत कई और स्टैंडर्ड और सेफ्टी फीचर्स देखने को मिलेंगे।अपकमिंग मारुति सुजुकी जिम्नी 5 डोर एसयूवी के इंजन और पावर की बात करें तो इसमें 1.5L K15B पेट्रोल इंजन देखने को मिल सकता है, जो कि 12V SHVS माइल्ड हाइब्रिड टेक्नॉलजी से लैस हो सकता है। यह इंजन 102bhp की पावर और 138Nm टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम होगा। अपकमिंग मारुति जिम्नी 5 डोर में 5 स्पीड मैनुअल और 4 स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स देखने को मिल सकते हैं।