टुडे गुजराती न्यूज (ऑनलाइन डेस्क)
अगर आप अटल पेंशन योजना (Atal Pension Yojana) में पैसों की डिपॉजिट इस कारण नहीं जमा कर पा रहे हैं, क्योंकि आपका पोस्ट ऑफिस सेविंग अकाउंट बंद हो चुका है या फिर अकाउंट में मिनिमम बैलेंस (Minimum Balance) भी नहीं तो परेशान होने की आवश्यकता नहीं है. डाक विभाग (Post Office) ने न्यूनतम बैलेंस नहीं रखने या फिर सेविंग अकाउंट बंद होने की वजह से अटल पेंशन योजना में योगदान नहीं दे पाने वालों के लिए स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसिजर डेवलप (SOP) किया है.
पोस्ट ऑफिस के पास कई तरह के शिकायत पत्र प्राप्त हुए थे, जिसमें कहा गया था कि अटल पेंशन योजना (APY Subscriber) में सब्सक्राइबर डाकघर का बचत खाता बंद होने या फिर उसमें मिनिमम बैलेंस नहीं होने के कारण योगदान नहीं दे पा रहे हैं. 30 नवंबर को जारी परिपत्र में कहा गया है कि ग्राहकों की समस्याओं को दूर करने और उन्हें अपनी APY नीति को जारी रखने में सक्षम बनाने के लिए, एक विस्तृत SOP तैयार किया गया है.अटल पेंशन योजना से डाकघर के नए बचत खाते को कैसे लिंक करें
डाकघर विभाग को यह सुनिश्चित करने की आवश्यकता है कि एक नया डाकघर बचत खाता उसी CIF (कस्टमर इंफॉमेंशन फाइल) के तहत खोला गया है, जिसके साथ APY पॉलिसी प्रीमियम डेबिट जुड़े हुए थे.
एक बार ये जब हो जाता है तो डाकघर विभाग को अपने रिकॉर्ड में पुराने के बजाय नए डाकघर बचत खाता संख्या को ग्राहक के अटल पेंशन योजना के साथ जोड़ना होगा.