टुडे गुजराती न्यूज (ऑनलाइन डेस्क)
हॉलीवुड के सुपरस्टार जॉनी डेप (Johnny Depp) के आइकॉनिक रोल कैप्टन जैक स्पैरो को खूब सराहा गया. ‘पाइरेटर्स ऑफ द कैरेबियन’ (Pirates of the Caribbean) फ्रेंचाइजी की अभी तक कई फिल्में रिलीज हुई, जिसमें जॉनी डेप ने शानदार काम किया है. ये फिल्में बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुईं. जॉनी डेप की इस फ्रेंचाइजी का हर कोई दीवाना है, लेकिन अब उनके फैंस के लिए बुरी खबर है. बताया जा रहा है कि अब जॉनी डेप कैप्टन जैक स्पैरो के किरदार में नजर नहीं आएंगे, क्योंकि प्रोडक्शन हाउस इस फ्रेंचाइजी को आगे नहीं बढ़ाना चाहते हैं.
फिल्म में नजर नहीं आएंगे जॉनी डेप
नई रिपोर्ट के मुताबिक, डिज्नी ने इस फ्रेंचाइजी को रीबूट करने का प्लान कैंसिल कर दिया है. अभी ये फ्रेंचाइजी होल्ड पर हैं और जॉनी डेप इस सीरीज के फिल्म में नजर नहीं आएंगे.
जॉनी डेप इस फ्रेंचाइजी की पहली फिल्म द कर्स ऑफ द ब्लैक पर्ल में साल 2003 में नजर आए थे. इसके बाद साल 2006 से लेकर 2017 तक इसके चार सीक्वल रिलीज हो चुके हैं. हाल ही में बताया गया कि जॉनी डेप के खिलाफ पत्नी एम्बर हर्ड के डोमिस्टिक वायलेंस मामले के बाद 6वें सीक्वल को रोक दिया गया है. हालांकि, पिछले हफ्ते एक नई रिपोर्ट में दावा किया गया कि पत्नी एम्बर हर्ड के खिलाफ जॉनी डेप के मानहानि केस जीतने के बाद डिज्नी ने फिर से इस प्रोजेक्ट को शुरू करने का मन बनाया था.
क्यों शुरू नहीं हो रही है फ्रेंचाइजी?
Ace Showbiz ने अपनी एक रिपोर्ट में प्रोडक्शन हाउस के एक करीबी के आधार पर बताया कि वे उस रिपोर्ट को खारिज करते हैं, जिसमें बताया गया कि जॉनी डेप (Johnny Depp) एक बार फिर कैप्टन जैक स्पैरो के रोल में नजर आएंगे. हालांकि, नई रिपोर्ट में बताया जा रहा है कि ये फ्रेंचाइजी अभी होल्ड पर हो सकती है. इस महीने की शुरुआत में एक्ट्रेस मारगोट रोब की सीरीज को डिज्नी ने कैंसिल कर दिया था. इस बात का खुलासा खुद एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू के दौरान किया था. कई रिपोर्ट्स का कहना है कि डिज्नी अपनी पॉपुलर सीरीज को शुरू करने से पहले लोगों की राय लेना चाहता है.