वॉट्सऐप एक नए फीचर पर काम कर रहा है जो यूजर्स को पहले से भेजे गए मैसेज को एडिट करने की सुविधा देगा. WABetaInfo के मुताबिक टेक्स्ट के बगल में एक ‘एडिटेड’ लेबल दिखाई देगा और यूजर्स किसी मैसेज को भेजने के 15 मिनट के अंदर एडिट कर सकते हैं. ‘मैसेज एडिट करें’ फीचर यूजर को तय समय के अंदर अपने मैसेज को एडिट करने की अनुमति देगा. न्यू एडिट फीचर “डिलीट मैसेज” फीचर का एक विकल्प होगा.
जैसा कि आप ट्विट में दिए गए स्क्रीनशॉट में देख सकते हैं, मैसेज एडिट होने पर “एडिट” लेबल दिखाई देगा. साथ ही WhatsApp आपको किसी मैसेज को एडिट करने के लिए ठीक 15 मिनट का समय देगा. जैसा कि सभी के लिए डिलीट किए गए मैसेजों के साथ होता है. हालांकि वॉट्सऐप यह नहीं बता सकता है कि आपका मैसेज वास्तव में एडिट हो जाएगा या नहीं. यदि रिसीवर एक तय समय के अंदर अपने डिवाइस को चालू नहीं करता है तो शायद आपका मैसेज एडिट ना हो. WhatsApp ने अभी तक इस खास फीचर की रिलीज के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है. हमेशा की तरह, हम आपको इस वेबसाइट पर एक नए आर्टिकल में सूचना देंगे.
वॉट्सऐप सब्सक्रिप्शन प्लान
मेटा के मालिकाना हक मैसेजिंग ऐप ने चुनिंदा बिजनेस यूजर्स के लिए अपना सब्सक्रिप्शन प्लान रोल आउट करना शुरू कर दिया है. यह फीचर एंड्रॉइड और आईओएस यूजर्स के लिए वॉट्सऐप बिजनेस और गूगल प्ले स्टोर और टेस्टफ्लाइट पर रोल आउट किया जा रहा है. इस प्लान की खास बात ये है कि इसमें एक कस्टम ट्रेड लिंक लगाया जा सकता है. इस लिंक पर क्लिक करने पर ग्राहक खरीदारी से जुड़े पेज पर पहुंच जाएंगे.
वॉट्सऐप चैट का स्क्रीनशॉट नहीं ले सकेंगे
इसके अलावा, वॉट्सऐप ने हाल ही में घोषणा की है कि वह जल्द ही यूजर्स कोर व्यू-वन्स फॉर्मैट में शेयर की गई फोटो के स्क्रीनशॉट लेने से रोक देगा. यह फीचर अब कुछ बीटा टेस्टर्स के लिए रोल आउट किया जा रहा है.