आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप टूर्नामेंट में भारतीय टीम ने सोमवार को अपना पहला आधिकारिक अभ्यास मैच खेला। इस मैच में मेजबान ऑस्ट्रेलिया को छह रन की रोमांचक जीत मिली। मैच बहुत ही करीबी रहा। भारत की इस मैच में केएल राहुल और सूर्यकुमार यादव की फिफ्टी, विराट कोहली का कैच, मोहम्मद शमी के आखिरी ओवर के अलावा कुछ न करने वाले ऋषभ भी चर्चा में रहे।दरअसल, ऋषभ पंत मैच में न तो बल्लेबाजी करने आए और न ही विकेटकीपिंग किया। जब टीवी पर उनकी फोटो दिखाई गई तो पंत अपने दाएं घुटने पर आइस पैक लगाकर बैठे थे। वैसे तो ऋषभ की चोट पर अभी तक टीम या बीसीसीआई की तरफ से कोई अपडेट नहीं आया है, लेकिन वार्म मैच में उनका नहीं खेलना और घुटनों में आइस पैक लगाकर बैठा रहना कई सवाल खड़े करता है। खबर है कि वह नेट्स के दौरान अपना घुटना चोटिल कर बैठे थे।
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.
आइस पैक बांधने से चुटकियों में गायब हो जाता है घुटने का दर्द
Contact us for News and Advertisement at: 8154977476 / 6356624878