नई दिल्ली। किसी भी सरकारी काम को करने से पहले आपको Aadhaar Card का इस्तेमाल करना होता है। कई बार हमें मजबूरी में भी आधार कार्ड देना पड़ जाता है। लेकिन आधार कार्ड देना कई बार मुश्किल में भी डाल सकता है? ऐसा कई बार सवाल आता है कि आधार कार्ड देने से पहले आपको कई बार सोचना चाहिए। आज हम आपको कुछ ऐसे ही सवालों के जवाब देने वाले हैं जिनको लेकर अक्सर अफवाह चलती हैं।
UIDAI ने खुद ट्वीट करके इसके बारे में जानकारी दी है। UIDAI का कहना है कि अगर आप किसी से सिर्फ आधार कार्ड की जानकारी शेयर करते हैं तो इससे बैंक अकाउंट हैक नहीं होने वाला है। UIDAI ने ट्वीट कर लिखा, ‘मात्र आधार नंबर की जानकारी से बैंक अकाउंट हैक नहीं हो सकता है। यदि आप अपने आधार नंबर का खुलासा नहीं करना चाहते हैं, तो आप VID या मास्क्ड आधार का उपयोग कर सकते हैं, यह मान्य है और व्यापक रूप से स्वीकार किया जाता है।’
Masked Aadhaar को सरकार की तरफ से सुरक्षित बताया गया है। आप इसे UIDAI की ऑफिशियल साइट से डाउनलोड भी कर सकते हैं।
#AadhaarMythBusters
मात्र आधार नंबर की जानकारी से बैंक अकाउंट हैक नहीं हो सकता है।
यदि आप अपने #आधार नंबर का खुलासा नहीं करना चाहते हैं, तो आप VID या मास्क्ड आधार का उपयोग कर सकते हैं, यह मान्य है और व्यापक रूप से स्वीकार किया जाता है।
आधार है तो विश्वास है। @mygovindia pic.twitter.com/bCW3E92cFI— Aadhaar (@UIDAI) September 19, 2022
दरअसल इसे सुरक्षित इसलिए भी बताया गया है क्योंकि इसमें आधार के आखिरी चार नंबर ही दिखाई देते हैं। बाकि सभी 8 नंबरों को छिपा दिया जाता है। इन आठ नंबरों को देखने पर आपको सिर्फ XXXXXXX ही दिखाई देगा। यानी ये काफी सुरक्षित तरीका है क्योंकि इससे किसी को आधार नंबर को दिखाई देगा ही नहीं।
Masked Aadhaar Download करने के लिए आपको UIDAI की ऑफिशियल वेबसाइट पर भी जाना होगा। यहां जाने के बाद आपको ‘Do You Want A Masked Aadhaar’ पर क्लिक करना होगा। इसके बाद आपके सामने Contact Number और आधार नंबर दर्ज करना होगा। हालांकि आपको आधार कार्ड की फोटोकॉपी शेयर करने से बचना चाहिए। सरकार का खुद भी कहना है कि आधार कार्ड की फोटोकॉपी देने से अच्छा है कि आप मास्क्ड आधार ही शेयर करें।
Contact us for News and Advertisement at: 8154977476 / 6356624878 |