टुडे गुजराती न्यूज (ऑनलाइन डेस्क)
गु
जरात के तापी जिले में एक व्यक्ति ने कथित तौर पर अपनी बेटी के कालेज की फीस जमा नहीं कर पाने से परेशान होकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी। इस मामले पर सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी और आम आदमी पार्टी आपस में भीड़ गए है। राज्य में शिक्षा क्षेत्र की खराब स्थिति को लेकर दोनों एक दूसरे पर लगातार हमला कर रहे हैं। मालूम हो कि हाल ही में हुए गुजरात चुनाव के दौरान दोनों पार्टियां चुनाव लड़ी थी।
कीटनाशक खाकर की आत्महत्या
इस मामले में वलोज पुलिस ने एक बयान जारी किया, जिसमें बताया कि 46 साल के बकुल पटेल ने 15 दिसंबर को व्यारा में जिला मुख्यालय से लगभग 25 किलोमीटर दूर गोड्डा गांव में कीटनाशक खाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस के मुताबिक, पटेल ने इसलिए आत्महत्या कर ली, क्योंकि वह अपनी बेटी के कालेज की फीस के भुगतान को लेकर काफी चिंतित थे।
आर्थिक तंगी से थे परेशान
पुलिस उपाधीक्षक सीएम जडेजा ने इस मामले में पत्रकारों को बताया कि पटेल मोटरों की मरम्मत करने का काम करते थे और वह आर्थिक तंगी का सामना कर रहे थे। उन्होंने आगे कहा कि अभी इसके बारे में यह स्थापित नहीं हो पाया है कि पटेल कालेज की फीस के भुगतान को लेकर चिंतित थे या नहीं। उन्होंने कहा कि इस मामले में जांच शुरू कर दी गई है।
मनीष सिसोदिया ने बताया शर्मनाक घटना
पटेल की मौत पर दिल्ली के उपमु्ख्यमंत्री और आप के वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया ने इस मामले को शर्मनाक बताते हुए कहा कि ये बहुत दुखद है कि ऐसी घटना 21वीं सदी में भी हो रही हैं। उन्होंने कहा, शिक्षा प्राप्त करने के लिए फीस का भुगतान नहीं कर पाने में एक और आत्महत्या। 21वीं सदी में हुई इस घटना से शर्मनाक घटना कुछ नहीं हो सकती। वहीं, स्थानीय भाजपा विधायक मोहन ढोडिया ने कहा कि वह मृतक को अच्छी तरह से जानते हैं और वह कभी भी इस प्रकार के तनाव में नहीं दिखे।