इंग्लैंड ने श्रीलंका को सिडनी में खेले गए मुकाबले में शनिवार को 4 विकेट से हरा दिया. इस जीत के साथ ही इंग्लैंड सेमीफाइनल में पहुंचने वाली दूसरी टीम बन गई है. इंग्लैंड की जीत के साथ ही ऑस्ट्रेलिया के सेमीफाइनल में पहुंचने का सपना चूर-चूर हो गया. सिडनी में श्रीलंका ने पहले बैटिंग करते हुए 142 रनों का लक्ष्य दिया. इसके जवाब में इंग्लैंड ने 6 विकेट के नुकसान के साथ मैच जीत लिया. टीम के लिए बेन स्टोक्स और एलेक्स हेल्स ने मैच विनिंग पारी खेली.
इंग्लैंड की जीत में एलेक्स हेल्स और बेन स्टोक्स का अहम योगदान दिया. श्रीलंका के दिए लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम के लिए हेल्स ने दमदार पारी खेली. जबकि स्टोक्स ने 36 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 42 रन बनाए. उन्होंने 2 चौके लगाए. स्टोक्स ने आखिरी ओवर की पहली गेंद पर 2 रन लिए. इसके बाद अगली गेंद पर 1 रन लिया. स्टोक्स ने तीसरी गेंद खाली छोड़ दी और चौथी गेंद पर चौका लगाकर जीत दिला दी.
इंग्लैंड की शुरुआत दमदार रही थी. श्रीलंका के दिए लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम के लिए जोस बटलर और एलेक्स हेल्स ओपनिंग करने आए. इस दौरान बटलर ने 23 गेंदों का सामना करते हुए 28 रन बनाए. उन्होंने 2 चौके और एक छक्का लगाया. हेल्स ने 30 गेंदों का सामना करते हुए 47 रन बनाए. उनकी इस पारी में 7 चौके और एक छक्का शामिल रहा.
हैरी ब्रूक्स और लियाम विलिंगस्टोन कुछ खास नहीं कर पाए. ये दोनों ही खिलाड़ी 4-4 रन बनाकर आउट हुए. मोईन अली महज 1 रन बनाकर पवेलियन लौटे. सैम कर्रन भी 11 गेंदों का सामना करते हुए 6 रन बनाकर चलते बने. इस तरह टीम ने 19.4 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर लिया.