ईरानी प्लेन में बम की धमकी के बाद भारतीय एजेंसियां एक्टिव हो गई है। जब विमान भारतीय एयरस्पेस से गुजर रहा था तभी ये धमकी भरी कॉल आई थी। बताया जा रहा है कि विमान में बम की जानकारी लाहौर एटीसी ने दी थी। तेहरान से चीन के गुआंगझू जा रहे महान एयर के विमान ने दिल्ली एयरपोर्ट एटीसी से बात की थी।एटीसी सूत्रों ने बताया कि तेहरान से चीन के ग्वांगझाऊ जा रहे महान एयर के विमान ने दिल्ली एयरपोर्ट एटीसी से बात की थी। जैसे ही विमान के पायलट को बम धमकी वाली कॉल मिली उसने इसके बाद दिल्ली एटीसी से संपर्क साधा था। दिल्ली एटीसी ने विमान को जयपुर उतरने की सलाह दी लेकिन पायलट ने इससे इनकार कर दिया और भारतीय एयरस्पेस से बाहर निकल गया।न्यूज एजेंसी ANI ने सूत्रों के हवाले से बताया कि जैसे ही ईरानी प्लेन भारतीय वायु सीमा में प्रवेश किया वैसे ही
Contact us for News and Advertisement at: 8154977476 / 6356624878 |