उत्तरी जकार्ता स्थित जामी मस्जिद के बड़े गुंबद में बुधवार (19 अक्टूबर) को भीषण आग लग गई, जिसके बाद वह नीचे गिर गया. मस्जिद इस्लामिक अध्ययन और विकास पर एक थिंक टैंक जकार्ता इस्लामिक सेंटर से संबंधित भवन परिसर में स्थित है. पुलिस ने पुष्टि की कि घटना में कोई घायल नहीं हुआ है. घटना के कारणों की जांच की जा रही है और पुलिस ने कहा कि मस्जिद की मरम्मत का काम करने वाली ठेकेदार कंपनी के चार कर्मचारियों से पूछताछ की गई है.
सामने आया आगजनी और गुंबद गिरने का वीडियो
गल्फ टुडे की रिपोर्ट के अनुसार, नाटकीय सोशल मीडिया (Social Media) फुटेज में उस क्षण को दिखाया गया जब मस्जिद का गुंबद गिरा. हालांकि, अधिकारियों ने कहा कि कोई हताहत नहीं हुआ है. एएनआई के हवाले से, इंडोनेशिया मीडिया ने बताया कि स्थानीय समयानुसार दोपहर 3 बजे के तुरंत बाद दमकलकर्मियों को आग लगने की सूचना दी गई और कम से कम दस दमकल गाड़ियों को घटनास्थल पर भेजा गया.