टुडे गुजराती न्यूज (ऑनलाइन डेस्क)
बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत के हाथ एक बड़ा प्रोजेक्ट लग गया है और उन्होंने मंगलवार को इसकी घोषणा भी कर दी. कंगना रनौत ने बताया कि वो ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘चंद्रमुखी’ की अगली कड़ी में नजर आएंगी. पी वासु निर्देशित ड्रामा में अभिनेता को राजा के दरबार में एक डांसर की भूमिका निभाते हुए देखा जाएगा, जो अपनी सुंदरता और नृत्य कौशल के लिए जानी जाती थी. तमिल अभिनेता राघव लॉरेंस फिल्म में कंगना के साथ मुख्य भूमिका निभाएंगे.
2005 की फिल्म में रजनीकांत और ज्योतिका सरवनन थे. तमिल हॉरर-कॉमेडी कन्नड़ फिल्म आप्तमित्र (2004) की रीमेक थी, जो खुद 1993 की मलयालम फिल्म मणिचित्राथजु की रीमेक थी. अक्षय कुमार-विद्या बालन की भूल भुलैया उसी फिल्म पर आधारित थी, जहां चंद्रमुखी के चारों ओर मोनजोलिका के कैरेक्टर को डिजाइन किया गया था.
अभिनेता के करीबी सूत्रों के अनुसार, वह दिसंबर के पहले सप्ताह में पहले शेड्यूल की शूटिंग शुरू कर देंगी. रिपोर्ट में दावा किया गया कि वह इमरजेंसी से एक छोटा सा ब्रेक ले रही हैं और ‘चंद्रमुखी 2’ का दूसरा शेड्यूल इमरजेंसी रैप के बाद जनवरी में शुरू होगा. उन्होंने कहा कि कंगना थलाइवी के बाद अपनी अगली तमिल फिल्म के लिए एक्साइटेड हैं, और चंद्रमुखी की भूमिका में आने के लिए उत्सुक हैं.