टुडे गुजराती न्यूज (ऑनलाइन डेस्क)
गुजरात चुनावों में अपनी सबसे करारी शिकस्त के बाद कांग्रेस ने वहां मतदान के आखिरी घंटे में पड़े वोटों की संख्या की गहराई से जांच कराने की मांग उठाते हुए कहा है कि पार्टी अपने स्तर पर फार्म 17सी एकत्र कर इसका विश्लेषण करने के प्रयास में जुटी है। कांग्रेस ने लोकतंत्र के हित में मीडिया से आखिरी एक घंटे में 6.5 फीसद वोट पड़ने पर हैरत जाहिर करते हुए दावा किया कि मतदान केंद्रों में वोटरों की तादाद इतनी नजर नहीं आयी जितने वोट आखिरी घंटे में डाले गए।
पवन खेड़ा ने आखिरी घंटे में पड़े मतों को इच्छाधारी वोट का नाम देते हुए आरोप लगाया कि बड़ौदा, अहमदाबाद सूरत और राजकोट आदि संभागों में शाम के पांच से छह बजे के लिए भारी मतदान हुआ। एक वोट डालने में 60 सेकंड लगते हैं मगर इस दौरान औसतन 45 सेकंड ही लगे और इस आंकड़े के हिसाब से हर बूथ के बाहर अफरातफरी, मच जानी चाहिए थी मगर इतनी भीड़ वहां नहीं थी। खेड़ा ने कहा कि बड़ौदा संभाग में 144 विधानसभा क्षेत्र रावपुरा में पांच बजे तक 51 फीसद मतदान हुआ था लेकिन छह बजे यह आंकड़ा 57.68 फीसद हो गया।