टुडे गुजराती न्यूज (ऑनलाइन डेस्क)
गुजरात में शनिवार सुबह भावनगर जिले के महुवा में हुए सड़क हादसे के बाद एक युवक की कार में जिंदा जलने से मौत हो गई। कार की एक ट्रक के टक्कर हो गई थी, जिसके बाद कार में आग लग गई और देखते-देखते धू-धू कर जलने लगी। चालक ने कार से बाहर निकलने की काफी कोशिशें की, लेकिन नाकामयाब रहा।
कार से चालक का कंकाल मिला
हादसा महुवा शहर के वडली-नेसवाद मार्ग पर सुबह करीब 10 बजे हुआ। यहां ट्रक और कार की आमने-सामने से भिड़ंत हो गई थी। ट्रक से टक्कर के तुरंत बाद ही कार में आग लग गई थी। चालक ने कार का दरवाजा खोलने की काफी कोशिशें की। उसने पैरों से भी कांच तोड़ने की कोशिश की, लेकिन आग ने तुरंत ही पूरी कार को अपनी चपेट में ले लिया। आग की लपटें इतनी इतनी विकराल थीं कि स्थानीय लोग भी मदद नहीं कर सके। आग बुझाने के बाद कार से चालक का सिर्फ कंकाल मिला।
नहीं हो सकी कार चालक की शिनाख्त
घटना की जानकारी मिलते ही दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और वाटर कैनन से आग पर काबू पाने की कोशिश की। हालांकि, तक तक काफी देर हो चुकी थी। कार पूरी तरह जल चुकी थी। फिलहाल कार चालक की शिनाख्त नहीं हो सकी है। कार नंबर के आधार पर उसकी शिनाख्त की कोशिश की जा रही है।