टुडे गुजराती न्यूज (ऑनलाइन डेस्क)
चीन में कोरोना वायरस की महालहर के बीच अब ब्रिटेन में स्कारलेट बुखार ने तांडव मचाना शुरू कर दिया है। ब्रिटेन में इस बुखार के 30 हजार मामले सामने आए हैं और 16 बच्चों की मौत हो गई है। ब्रिटेन की हेल्थ सिक्यारिटी एजेंसी ने बताया कि पिछले सप्ताह ही स्कारलेट बुखार के 10 हजार नए मामले सामने आए हैं। इस जानलेवा बुखार से अब तक 16 बच्चों की मौत हो गई है। यही नहीं अब इसके अमेरिका तक पहुंचने का डर सता रहा है।गार्डियन की रिपोर्ट के मुताबिक गत 12 सितंबर से अब तक 27 हजार लोग इस बुखार से संक्रमित हो चुके हैं। एजेंसी ने बताया कि पहले के अनुमान के उलट बड़े पैमाने पर मामले सामने आए हैं। इसकी वजह यह है कि संक्रमण में बहुत ज्यादा वृद्धि हुई है। यह आंकड़ा डॉक्टरों की ओर से आया है जिन्होंने स्थानीय अधिकारियों और स्वास्थ्य सुरक्षा टीम को इसकी जानकारी दी थी। यह पहले के अनुमान से 128 फीसदी ज्यादा है।
यह साल 2017 और 2018 में इसी समय आए मामलों से बहुत ज्यादा है। हालांकि पिछले साल भी आंकड़े ज्यादा थे। एजेंसी ने कहा कि 11 से 18 दिसंबर के बीच 9,482 मामले आए हैं। इससे मरीजों की कुल संख्या 30 हजार तक पहुंच गई। यह संख्या साल 2017 और 2018 से ज्यादा है। बताया जा रहा है कि 18 साल से कम उम्र के 16 बच्चों की मौत हो गई है। स्कारलेट बुखार बैक्टीरिया की वजह से फैलता है जो और ज्यादा विकसित होकर घातक संक्रमण कर सकता है।
स्कारलेट बुखार में फ्लू जैसे लक्षण दिखाई देते हैं जिसमें तेज बुखार, खांसी और गले में सूजन आ जाती है। करीब 12 से 48 घंटे बाद चकत्ता निकल आता है। इन बच्चों को उल्टी भी आ सकती है। इस बुखार के अब अमेरिका में फैलने की आशंका जताई जा रही है जिसको देखते हुए बाइडन प्रशासन अलर्ट हो गया है। माना जा रहा है कि अमेरिका में भी इस बुखार के कई मरीज हैं लेकिन अभी उनकी ठीक-ठीक संख्या नहीं मिल पाई है।