टुडे गुजराती न्यूज (ऑनलाइन डेस्क)
चीन में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। इससे अपने देश में भी सतर्कता के उपाय किए जा रहे हैं। सूरत महानगर पालिका भी एहतियात बरत रही है। शहर के लोग भी सावधानी बरत रहे हैं। यही कारण है कि पिछले तीन दिनों में वैक्सीन लगवाने वालों की संख्या बढ़ गई है। पिछले तीन दिनों में 8221 लोगों ने वैक्सीन का बूस्टर डोज लिया, जबकि 13 से 21 दिसंबर तक 9 दिनों में मात्र 2941 ने ही बूस्टर डोज ली थी।
50 लाख में 8 लाख ने ही ली बूस्टर डोज
शहर में वैक्सीन के लिए एलिजिबल 50 लाख लोगों में से अब तक 8 लाख 18 हजार 275 लोगों ने ही बूस्टर डोज ली है। वहीं दूसरी तरफ कोरोना की परिस्थिति को गंभीरता से लेते हुए मनपा कमिश्नर और स्मीमेर अस्पताल के डॉक्टरों के बीच रिव्यू मीटिंग भी की गई। इसमें कई अहम चीजों पर चर्चा की गई।
वेंटिलेटर की चेकिंग, बेड की व्यवस्था, मैन पावर और डोमेस्टिक एयरपोर्ट पर सर्दी खांसी वाले लक्षण वाले मरीजों की टेस्टिंग जैसी कई बातों पर चर्चा हुई है। इससे पहले गुरुवार को स्वास्थ्य अधिकारियों की बैठक में अस्पतालों में तीन हजार बेड और ऑक्सीजन की व्यवस्था करने को कहा गया था।
शहर में अब तक आ चुके हैं 167502 कोरोना संक्रमित
सूरत शहर में अब तक कोरोना के 167502 मामले आ चुके हैं। इनमें से 165818 मरीज डिस्चार्ज हो चुके हैं। जबकि 1682 मरीजों की मौत हो चुकी है। कोरोना की दूसरी लहर के जाने के बाद से लोग वैक्सीन के बूस्टर डोज लेने में आलस करने लगे। हालांकि अब फिर से टीका लगवा रहे हैं।