टुडे गुजराती न्यूज (ऑनलाइन डेस्क)
कोविड का कहर फिर से शुरू हो गया है। देश में अब तक कुल 4.46 करोड़ केस आ चुके हैं। ऐसे में जरूरी है कि हम सभी वैक्सीन के डोज लगवा लें, ताकि इसका खतरा कम हो सके। लाखों लोगों ने कोविड के पहला और दूसरा डोज से लिया है। लेकिन अभी बूस्टर डोज लेना बाकी है। ऐसे में अगर आपने भी बूस्टर डोज नहीं लिया है और परेशान है कि इसके लिए स्लॉट कैसे बुक करें तो आप सही जगह पर है।आइये आपको बताते हैं कि आप फाइनल डोज के लिए बुकिंग कैसे कर सकते हैं।इसके साथ ही आपके लिए कौन सा बूस्टर डोज सही रहेगा। तो चलिए शुरू करते हैं।
क्यों जरूरी है बूस्टर डोज
वैक्सीन के पहले दो डोज का असर समय के साथ खत्म हो जाता है। ऐसे में अपने शरीर को कोविड वायरस से बचाने के लिए, बूस्टर खुराक लेने की सलाह दी जाती है। बता दें कि अब COVAXIN और Covishield सहित सभी वैक्सीन ब्रांडों के लिए बूस्टर खुराक उपलब्ध है। कोविड वैक्सीन की बूस्टर खुराक जरूरी है। इसलिए, अगर आपने अभी तक बूस्टर शॉट नहीं लिया है, तो इसे लेने की समय आ गया है, क्योंकि न केवल चीन बल्कि जापान, स्पेन, अर्जेंटीना और कई अन्य देशों में कोविड मामलों में तेजी से बढ़ रहे हैं और पूरी संभावनाएं हैं कि भारत में जल्द इसकी चपेट में आ सकता है।
बूस्टर डोज इस बात पर निर्भर करता है कि आपने पहले दो डोज कंपनी के लिए है। अगर आपने COVAXIN वैक्सीन या कोविशील्ड की खुराक ली है तो आपको उसी वैक्सीन ब्रांड से बूस्टर खुराक लेनी होगी। इसके अलावा आपके पास एक सूई रहित टीकाकरण का भी विकल्प है, जिसे Incovacc Nasal वैक्सीन कहा जाता है। बता दें कि बूस्टर डोज आप किसी भी सरकारी या निजी टीकाकरण केंद्र पर ले सकते हैं। बता दें कि बूस्टर डोज के लिए आपके पहले दो डोज के सर्टिफिकेट की जरूरत होती है।
बूस्टर डोज के लिए कैसे करें बुकिंग?
आप बूस्टर डोज के लिए ऑनलाइन बुकिंग कर सकते हैं, आज हम आपको बताएंगे कि कैसे आप COVAXIN वैक्सीन या कोविशील्ड या Incovacc Nasal वैक्सीन के लिए ऑनलाइन स्लॉट बुकिंग कर सकते हैं। बता दें कि आप अपने बूस्टर वैक्सीन अपॉइंटमेंट को CoWIN वेबसाइट या आरोग्य सेतु ऐप के जरिए ऑनलाइन बुक कर सकते हैं।
सबसे पहले CoWIN से वैक्सीनेशन बुक करने के लिए किसी भी वेब ब्राउजर पर ऑफिशियल पोर्टल ओपन करें।
इसके बाद अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर का उपयोग करके वेबसाइट पर लॉग इन करें। बता दें कि आपको वही मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा, जो टीके की पहली दो खुराक लेते समय रजिस्टर किया गया था।
इसके बाद आप CoWIN वेबसाइट पर अपनी पिछली सभी दो खुराकों का वैक्सीन सर्टिफिकेशन पा सकेंगे। यहां से आप भविष्य में इस्तेमाल के लिए वैक्सीन सर्टिफिकेट भी डाउनलोड कर सकते हैं।
अब बूस्टर खुराक बुक करने के लिए, पहले यह जांच लें कि क्या आप उस के लिए पात्र हैं, क्योंकि दूसरी खुराक के 9 महीने बाद ही बूस्टर शॉट लिया जा सकता है।
यहां आपको CoWIN पोर्टल पर अपनी खुराक के बारे में भी सूचित किया जाएगा।
अब अगर आप बूस्टर शॉट के लिए योग्य हैं, तो नोटिफिकेशन के आगे उपलब्ध शेड्यूल विकल्प पर क्लिक करें।
यहां उपलब्ध टीकाकरण केंद्रों को खोजने के लिए पिनकोड या जिले का नाम दर्ज करें।
इसके बाद उपलब्ध टीकाकरण केंद्र की जांच करें और तारीख और समय का चयन करते हुए अपॉइंटमेंट बुक करें।
Nasal Vaccine के लिए कैसे बुक करें स्लॉट
नेजल वैक्सीन को बुक करने की प्रक्रिया पिछले टीकों की तरह ही है। आपको पास टीकाकरण केंद्र खोजने के लिए CoWIN पोर्टल का उपयोग करना होगा और एक स्लॉट बुक करना होगा।
सबसे पहले ब्राउजर (www.cowin.gov.in) पर CoWIN वेबसाइट पर जाएं। बता दें कि आप ऐप को अपने एंड्रॉयड या iOS डिवाइस पर भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
अब आप अपने मोबाइल नंबर का उपयोग करके लॉगइन कर सकते हैं। बता दें कि यह नंबर वही होना चाहिए, जिसको पहले दो डोज के लिए उपयोग किया गया है।
अब पोर्टल पर लॉग इन करने के बाद, पास के टीकाकरण केंद्र खोजने के लिए अपना पिन कोड या जिले का नाम दर्ज करके शेड्यूल विकल्प पर टैप करें।
अपनी पसंद का केंद्र चुनें और उस स्लॉट की खोजें जो आपके शेड्यूल के अनुसार हो।
अपनी अपॉइंटमेंट की पुष्टि करें।