टुडे गुजराती न्यूज (ऑनलाइन डेस्क)
पीएम मोदी ने गुजरात के दाहोद में बुधवार को चुनावी रैली की। इस मौके पर उनसे मिलने एक खास मेहमान आया। 103 साल के सुमन भाई ने पीएम मोदी को गले लगाया। पीएम मोदी ने अपने फेसबुक अकाउंट पर ‘सुमन काका’ की तस्वीर पोस्ट की है। मोदी ने दाहोद की रैली में सुमन भाई के बारे में भी बताया।
अपने भाषण के दौरान पीएम मोदी ने सुमन भाई के बारे में बताया। सुमन भाई दाहोद के सांसद जसवंतसिंह के पिता हैं। मोदी ने अपने फेसबुक अकाउंट पर तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, ‘दाहोद के वो बहुमूल्य क्षण, जहां 103 वर्षीय सुमन भाई मुझे आशीर्वाद देने आए।’मंच से पीएम मोदी ने कहा, ‘पहले की सरकारों में कुछ काम पड़ता तो विधायक अर्जियां लेकर गांधीनगर जाते थे। सुमन भाई हमारे सांसद जसवंतसिंह के पिता हैं। वह आज मुझे आशीर्वाद देने आए।’
पीएम मोदी ने मध्य गुजरात के जनजातीय बहुल दाहोद में चुनावी रैली के दौरान कांग्रेस को आड़े हाथों लिया। मोदी ने कहा, ‘कांग्रेस ने कभी जनजातीय समुदाय के किसी व्यक्ति को राष्ट्रपति बनाने की क्यों नहीं सोची? यह भाजपा है, जिसने ना सिर्फ जनजातीय समुदाय के एक व्यक्ति बल्कि एक महिला को राष्ट्रपति बनाया और पूरी दुनिया को एक संदेश दिया।’
गुजरात विधानसभा की 182 सीटों के लिए दो चरणों में मतदान होगा। पहले चरण का मतदान 1 दिसंबर और दूसरे चरण की वोटिंग 5 दिसंबर को होगी। नतीजों का ऐलान 8 दिसंबर 2022 को किया जाएगा। गुजरात में 1998 में भारतीय जनता पार्टी की सरकार है। मुकाबला बीजेपी, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बीच है।