टुडे गुजराती न्यूज (ऑनलाइन डेस्क)
गुजरात में 1 और 5 दिसंबर को विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होना है. इससे पहले हर एक पार्टी जनता को लुभाने में लगी हुई है. गुजरात में भी कांग्रेस पार्टी ने भी अपना चुनावी घोषणापत्र जारी कर दिया है. जिसके बाद एक बार फिर गुजरात का मोटेरा स्टेडियम चर्चा में आ गया है. कांग्रेस ने गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए जारी किए अपने घोषणा पत्र में मोटेरा के नरेंद्र मोदी स्टेडियम का नाम बदलकर सरदार वल्लभ भाई पटेल किए जाने का वादा किया है.
गुजरात विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ पर्यवेक्षक और राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पार्टी का घोषणा पत्र जारी करते हुए कहा कि अगर कांग्रेस गुजरात विधानसभा चुनाव में सत्ता में आती है तो अहमदाबाद के मोटेरा स्थित नरेंद्र मोदी स्टेडियम का नाम बदलकर फिर से सरदार वल्लभ भाई पटेल कर दिया जाएगा.
कांग्रेस के घोषणापत्र समिति के अध्यक्ष दीपक बाबरिया ने बताया है कि करमसाद कस्बे (सरदार वल्लभ भाई पटेल के पैतृक गांव) के कुछ सामाजिक कार्यकर्ताओं की तरफ से ये मांग की गई है कि मोटेरा किक्रेट स्टेडियम का नाम सरदार वल्लभ भाई पटेल के नाम पर किया जाए. जो इसका मूल नाम था. जिसको लेकर पार्टी का कहना है कि विधानसभा चुनाव जीतने के बाद पहली कैबिनेट बैठक में ये फैसला लिया जाएगा और नरेंद्र मोदी स्टेडियम का नाम बदलकर सरदार वल्लभ भाई पटेल के नाम पर कर दिया जाएगा.
बता दें की 24 फरवरी 2021 को अहमदाबाद के इस सरदार पटेल स्टेडियम का नाम बदलकर नरेंद्र मोदी स्टेडियम किया गया था और उस दौरान भी इस स्टेडियम का नाम को बदले जाने पर कई लोगों ने आपत्ति जताई थी. गुजरात किक्रेट एसोसिएशन ने पिछले साल इस स्टेडियम का नाम बदला था, तब कांग्रेस ने इसे देश के पहले उप-प्रधानमंत्री और गृहमंत्री रहे सरदार वल्लभ भाई पटेल का अपमान बताया था.