टुडे गुजराती न्यूज (ऑनलाइन डेस्क)
गुजरात की कोर्ट में हत्यारोपी ने जज पर फेंका पत्थरगुजरात (Gujarat) की एक कोर्ट में सुनवाई के दौरान एक आरोपी ने न्यायाधीश पर पत्थर फेंक दिया। उस पर पहले से ही हत्या की कोशिश का एक मामला चल रहा है अब उसके खिलाफ न्यायाधीश पर पत्थर फेंकने के मामले में एफआईआर दर्ज की जाएगी।
बाल-बाल बचे न्यायाधीश
यह मामला गुजरात के नवसारी (Navasari) का है। यहां की एक कोर्ट में हत्या के प्रयास के मामले में आरोपी धर्मेश राठौड़ के खिलाफ सुनवाई चल रही थी। तभी उसने सत्र न्यायाधीश पर पत्थर फेंक कर मार दिया। हालांकि, न्यायाधीश इस घटना में बाल-बाल बच गए और पत्थर दीवार से जा टकराया। नवसारी पुलिस ने एक बयान में कहा, “सौभाग्य से अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश एआर देसाई बाल-बाल बच गए, क्योंकि आरोपी धर्मेश राठौड़ द्वारा फेंका गया पत्थर चूक गया और पीछे की दीवार से जा टकराया।”
लापरवाही बरतने के लिए तीन पुलिस कर्मियों को किया गया सस्पेंड
प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया कि राठौड़ को सूरत की लाजपोर जेल से नवसारी सत्र अदालत ले जाने वाले तीन पुलिसकर्मियों को ड्यूटी में लापरवाही बरतने के आरोप में निलंबित कर दिया गया था। इसमें यह भी कहा गया है कि सूरत में लाजपोर जेल प्राधिकरण से हिरासत में लेने के दौरान उनके साथ चल रहे पुलिस कर्मियों को उसकी पूरी तरह से तलाशी लेनी चाहिए थी। उसके साथ एक सहायक उप-निरीक्षक और दो कांस्टेबल थे।
इस घटना को देखने वाले वकील प्रताप महिदा ने कहा कि राठौड़ ने पहले एक मजिस्ट्रेट पर जूता फेंका था। महिदा ने कहा, “जब पुलिस को उसका रिकॉर्ड पता था तो उन्हें अतिरिक्त सावधानी बरतनी चाहिए थी।” उन्होंने कहा कि घटना के संबंध में राठौड़ के खिलाफ एक नई प्रथम सूचना रिपोर्ट (एफआईआर) दर्ज की जाएगी।
हत्या की कोशिश के आरोप में पहले से ही चल रहा केस
विज्ञप्ति में कहा गया कि राठौड़ पहले से ही हत्या के प्रयास (भारतीय दंड संहिता की धारा 307) और खतरनाक हथियारों का इस्तेमाल कर हमला (धारा 326) सहित अन्य मामलों का सामना कर रहा है।