टुडे गुजराती न्यूज (ऑनलाइन डेस्क)
गुजरात विधानसभा चुनाव संपन्न होने के बाद आज सीएम भूपेंद्र पटेल राजभवन पहुंचे। यहां राज्यपाल को कैबिनेट मंत्रियों के साथ अपना इस्तीफा सौंप दिया। ये औपचारिक इस्तीफा है, क्योंकि कल दोपहर 2 बजे प्रदेश कार्यालय कमलम में विधायक दल का नेता चुना जाएगा।
भूपेंद्र पटेल ही बनेंगे सीएम
कमलम में विधायक दल की बैठक में भूपेंद्र पटेल को नेता चुना जाएगा। प्रदेश अध्यक्ष सीआर पाटिल ने राज्यपाल से कल दोपहर 2 बजे का समय मांगा है। भूपेंद्र पटेल 12 दिसंबर को गांधीनगर के हेलीपैड मैदान में मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे।
मंत्रिमंडल के 19 मंत्री जीते
अगस्त 2021 में गुजरात में विजय रूपाणी सरकार ने अपने मंत्रिमंडल के सभी सदस्यों के साथ इस्तीफा दिया था। इसके बाद राज्य में भूपेन्द्र पटेल की अगुवाई में सरकार का गठन हुआ। विधानसभा चुनाव भूपेंद्र पटेल के नेतृत्व में लड़ा गया। भूपेन्द्र पटेल मंत्रिमंडल के कुल 25 मंत्रियों में से 5 के टिकट काटे गए थे। इन 20 मंत्रियों में से 19 चुनाव जीतने में सफल रहे। हारने वालों में इकलौते मंत्री कांकरेज से कीर्तिसिंह वाघेला हैं।
सबसे ज्यादा मतों से जीते भूपेंद्र पटेल
गुजरात विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल ने सबसे ज्यादा 1 लाख 92 हजार 263 मतों के अंतर से जीत हासिल की। वहीं, कपराडा सीट से राज्य सरकार के मंत्री जीतू चौधरी महज 170 वोटों के अंतर से जीतने में सफल रहे। इसके अलावा भावनगर पश्चिम से जीतू वाघाणी, विसनगर से ऋषिकेश पटेल, सूरत पश्चिम से पूर्णेश मोदी, जामनगर ग्रामीण से राघवजी पटेल, पारडी से कनू देसाई, लींबडी से किरीटसिंह राणा, गणदेवी से नरेश पटेल, महेमदाबाद से अर्जुनसिंह चौहाण, मजूरा से हर्ष संघवी, निकोल से जगदीश पंचाल, कपराडा से जीतू चौधरी, वडोदरा सिटी से मनिषा वकील, ओलपाड से मुकेश पटेल, मोरवाहडफ से निमिषा सुथार, संतरामपुर से कुबेरभाई डिंडोर, प्रांतिज से गजेन्द्रसिंह परमार, कतारगाम से विनू मोरडिया, केशोद से देवाभाई मालम के नाम शामिल हैं।
गुजरात में 27 साल से बीजेपी का राज
गुजरात में 14 मार्च 1995 को पहली बार केसरिया लहराया था। इस दौरान भाजपा 121 सीटों के भारी बहुमत के साथ गुजरात की सत्ता में आई थी। इसके बाद 2002 में गोधरा कांड हुआ और इसके बाद बीजेपी ने 127 सीटों के साथ ऐतिहासिक जीत हासिल की थी। इस बार चुनाव विकास+हिंदुत्व के संयोजन के नाम पर लड़ा गया, जिसमें बीजेपी ने गुजरात के 60 साल के इतिहास के सारे रिकॉर्ड तोड़कर 156 सीटें जीत लीं। वहीं, कांग्रेस 17 तो AAP 5 सीटों पर ही सिमटकर रह गई। बीजेपी को 52.5 फीसदी, कांग्रेस को 27.3 फीसदी और आम आदमी पार्टी को 12 फीसदी वोट मिले हैं।