Today Gujarati News (Desk)
गुजरात के मेहसाणा में एक पूर्व सरपंच ने अपने भतीजे की शादी में नोटों की बारिश की। केकरी तहसील के अंगोल गांव के पूर्व-सरपंच करीम यादव ने अपने घर की छत पर खड़े होकर वहां से 100 और 500 रुपए के नोट उड़ाए, जिन्हें बटोरने के लिए घर के नीचे लोगों की भीड़ जमा हो गई। नोट उठाने के लिए कई लोगों के बीच हाथापाई भी हुई।
जिस वक्त करीम यादव नोट उड़ा रहे थे, उनका भतीजा रज्जाक उस समय गांव में बारात लेकर निकल रहा था। शादी के जश्न में सारे गांव को शामिल करने के लिए करीम यादव और परिवार के बाकी सदस्यों ने नोट बांटें। इस दौरान बैकग्राउंड में जोधा-अकबर फिल्म का गाना अजीमो-शान शहंशाह बज रहा था। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
Contact us for News and Advertisement at: 8154977476 / 6356624878