टुडे गुजराती न्यूज (ऑनलाइन डेस्क)
गुजरात में हनीट्रैप का एक चौंका देने वाला मामला सामने आया है। गुजरात पुलिस के एक-दो नहीं छह-छह आईपीएस अधिकारी हुस्न के इस जाल में फंस गए। बताया जा रहा है कि हनीट्रैप करने वाली लड़की ने अफसरों से करोड़ों रुपये भी ऐंठ लिए। इसके बाद भी पुलिस के ये अफसर मुंह खोलने को तैयार नहीं हैं। इस पूरी घटना के सामने आने के बाद गुजरात पुलिस के आला अफसरों में हड़कंप की स्थिति है। आइए आपको सिलसिलेवार तरीके से बताते हैं हनीट्रैप के इस हैरान कर देने वाले केस की पूरी कहानी।घुड़सवारी को पहुंची थी लड़की
मध्य प्रदेश के इंदौर की आकांक्षा (बदला नाम) ने करीब आठ महीने पहले गांधीनगर स्थिति कराई ट्रेनिंग अकेडमी में घुड़सवारी के लिए दाखिला लिया। सोशल मीडिया और मैसेज के जरिए ये लड़की सबसे पहले एक युवा आईपीएस ऑफिसर के संपर्क में आई। धीरे-धीरे नजदीकियां बढ़ीं तो लड़की ने आईपीएस को हनीट्रैप कर लिया। बताया जा रहा है कि युवा अफसर से उसने लाखों रुपये वसूल लिए। इसके बाद एक-एक कर इस लड़की ने छह आईपीएस अफसरों को अपने जाल में फंसाया और करोड़ों रुपये वसूल लिए। इसमें से चार आईपीएस ऑफिसर तो पूरी तरह से हनीट्रैप हो हए, जबकि दो ऑफिसर जाल में फंसने से पहले बच निकले।कराई पुलिस अकेडमी में आठ महीने पहले इस हाईप्रोफाइल हनीट्रैप की घटना का पता चला है। यहां पर कई आईपीएस अधिकारियों को लड़की ने अपने जाल में फंसा लिया था। हनीट्रैप और रुपयों की वसूली से जुड़े इस मामले पर अंदरखाने खूब चर्चा हो रही है, लेकिन फंसे हुए आईपीएस अधिकारी शिकायत देने से बच रहे हैं। कहा जा रहा है इन आधिकारियों के मैसेज, फोटो और वीडियो इस लड़की के पास हैं।
आईपीएस के घर तक आंच
हनीट्रैप के इस हाईप्रोफाइल मामले में फंसे छह आईपीएस में से एक युवा आईपीएस के घर तक मामला पहुंचा। सूत्रों के हवाले से कहा जा रहा है कि हाल ही में विवाह बंधन में बंधे इस आईपीएस अधिकारी को एक करोड़ रुपये देने पड़े। इस सब के बाद भी आईपीएस ऑफिसर शिकायत दर्ज कराने को तैयार नहीं हैं।