टुडे गुजराती न्यूज (ऑनलाइन डेस्क)
गुजरात चुनाव को लेकर अब चुनाव प्रचार चरम पर है. एक-दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप का दौर जारी है. आम आदमी पार्टी इस बार चुनाव में अपने पूरे दमखम के साथ उतरी है. आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री ने कहा है कि, गुजरात को आगे बढ़ाने में हमारे व्यापारी भाइयों का बहुत बड़ा योगदान है और व्यापारी भाई आज डरे हुए हैं. सूरत में हमारे सभी कपड़ा व्यापारी भाइयों ने ये बात बताई है.
केजरीवाल ने कहा कि गुजरात में आज डर का माहौल है, लोग डरे हुए है, लेकिन इस बार के चुनाव में चमत्कार होने वाला है. हम व्यापारियों को गुंडागर्दी से, डर से हम मुक्ति दिलाने का काम करेंगे. अब व्यापारियों को डरने की जरूरत नहीं होगी. आप पार्टी सत्ता में आई तो यहां व्यापारियों को कोई तंग नहीं करेगा. हम पहली बार एक ऐसा राज्य देख रहे हैं, जिसमें एक आम आदमी बताते हुए डर रहा है कि मैं किसको वोट दे रहा हूं? आम आदमी डरा हुआ है.
दिल्ली-पंजाब की तरह ही गुजरात में भी होगा विकास
उन्होंने कहा कि दिल्ली में 2015 में तीस हजार करोड़ का रेवेन्यू था, आज बिना रेड के 75 हजार करोड़ का रेवेन्यू हो गया है. अगर हमारी सरकार बनी तो गुजरात में भी इसी रफ्तार से विकास होगा. गुजरात के सभी सरकारी कर्मचारियों को मैं यह आश्वासन देना चाहता हूं कि हमारी सरकार बनेगी तो 31 जनवरी तक पुरानी पेंशन स्कीम लागू करने का नोटिफिकेशन जारी कर दिया जाएगा. मैं हवा में बात नहीं कर रहा.
कई लोग कह रहे हैं कि राजनीति में मेरी भविष्यवाणी सही निकलती है. आज मैं भविष्यवाणी करने जा रहा हूं. गुजरात में आम आदमी पार्टी की सरकार बन रही है. दिल्ली के चुनाव में मैंने कांग्रेस की 0 सीट की भविष्यवाणी की थी. सही हुई. पंजाब के बारे में मैंने जो भी भविष्यवाणी की, सही हुई.
बीजेपी वीडियो बनाने वाली कंपनी बन गई है
सूरत में चुनाव प्रचार करने पहुंचे अरविंद केजरीवाल ने कहा कि बीजेपी ने दिल्ली के अंदर एक गारंटी दी है कि हर वॉर्ड में वीडियो की दुकान खोलेंगे. ये इसलिए कि बीजेपी अब वीडियो बनाने की कंपनी बन गई है. देखो कैसे वीडियो बनाकर वायरल करने का काम कर रही है. केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली की जनता तय करेगी कि उनको वीडियो बनाने की कंपनी चाहिए या उनके बच्चों का भविष्य बनाने वाली सरकार.