टुडे गुजराती न्यूज (ऑनलाइन डेस्क)
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने गुजरात चुनाव में कांग्रेस (Congress) के खराब प्रदर्शन के लिए आम आदमी पार्टी (AAP) को बड़ा कारण बताया है. राहुल गांधी ने शुक्रवार (16 दिसंबर) को कहा कि आम आदमी पार्टी ने हाल ही में संपन्न गुजरात विधानसभा चुनावों में कांग्रेस के खराब प्रदर्शन में एक बड़ी भूमिका निभाई है. उन्होंने ये भी दावा किया कि अगर गुजरात में आप नहीं होती तो कांग्रेस सत्तारूढ़ बीजेपी (ऱझ) को हरा देती.
राहुल गांधी ने अपनी पार्टी के दावे को दोहराते हुए कहा, “गुजरात में आप प्रॉक्सी थी.” आप ने इन आरोपों को खारिज करते हुए जोर देकर कहा कि यह कांग्रेस है जिसने गुजरात में आप के प्रवेश को रोकने के लिए बीजेपी का पक्ष लिया. राहुल गांधी ने बीजेपी पर फिर से “भारत को विभाजित करने” और घृणा फैलाने का आरोप लगाते हुए हमला किया.
उन्होंने कहा, “बीजेपी इस बारे में बहुत स्पष्ट है कि वे कौन हैं, उन्होंने भारत को विभाजित किया है. वे नफरत फैलाते हैं और वे इस बारे में बहुत स्पष्ट हैं कि वे कौन हैं. जिस दिन कांग्रेस समझ जाएगी कि वह क्या नहीं है, वह हर चुनाव जीत जाएगी.” क्षेत्रीय दलों के बारे में उन्होंने कहा कि बीजेपी को हराने के लिए उनके पास दृष्टिकोण नहीं है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि किसी को कांग्रेस को कमतर नहीं आंकना चाहिए क्योंकि विचारधारा पर आधारित और उसपर चलने वाली यही एकमात्र पार्टी है जो भारतीय जनता पार्टी को हरा सकती है. साथ ही उन्होंने बीजेपी पर ‘फासीवादी पार्टी’ होने का आरोप लगाया.