टुडे गुजराती न्यूज (ऑनलाइन डेस्क)
गुजरात विधानसभा चुनाव जीतने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगाने वाली आम आदमी पार्टी मात्र 5 सीटों पर ही सिमट कर रह गई. हैरानी की बात ये हैं कि अरविंद केजरीवाल और पार्टी के बड़े नेताओं द्वारा ताबड़तोड़ रैलियां करने के बावजूद गुजरात में आप इकाई के अध्यक्ष गोपाल इटिलाया और गुजरात में आप के सीएम उम्मीदवार दोनों ही अपनी सीट बचाने में असफल रहे.
जाने माने पत्रकार गढ़वी का नहीं चला जादू
जाने माने पत्रकार और गुजरात में आम आदमी पार्टी का सीएम चेहरा बनाए गए इसुदान गढ़वी को खंबालिया सीट पर बीजेपी के उम्मीदवार के हाथों 18 हजार से अधिक वोटों से शिकस्त मिली है. चौथे दौर की मतगणना के बाद गढ़वी कांग्रेस के मौजूदा विधायक विक्रम माडम से आगे थे, जबकि भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के मुलुभाई बेरा तीसरे स्थान पर थे। लेकिन बाद के दौर की मतगणना में बेरा ने अपने प्रतिद्वंद्वियों को पछाड़ दिया.
‘आप’ ने सौराष्ट्र क्षेत्र की खंभालिया सीट से अपने मुख्यमंत्री पद के चेहरे गढ़वी को उम्मीदवार बनाया था, जिसके बाद यह सीट काफी चर्चा में रही. बीजेपी ने 2007 और 2012 में इस सीट पर जीत दर्ज की थी, लेकिन 2014 के उपचुनाव में उसे हार का समाना करना पड़ा था. साल 2017 में भी कांग्रेस ने इस सीट पर जीत दर्ज की थी.
गोपाल इटिलाया को भी मिली मायूसी
वहीं बात यदि गुजरात में आप के अध्यक्ष गोपाल इटिलाया की करें तो कटारगाम विधानसभा क्षेत्र से आप के उम्मीदवार बनाए गए इटिलाया को बीजेपी के विनोदभाई मोरडिया ने भारी अंतर से मात दी. मोरडिया को जहां 1 लाख 20 हजार 42 वोट मिले वहीं इटालिया को 55 हजार 639 वोट मिले. वहीं इस सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार को मात्र 26 हजार 802 वोट मिले. कटारगाम सूरत जिले के 182 विधानसभा क्षेत्रों में से एक है और यहां 1 दिसंबर को पहले चरण में मतदान हुआ था. साल 2017 में भी इस सीट पर बीजेपी ने जीत दर्ज की थी. बीजेपी ने भले ही यह सीट जीत ली हो लेकिन इस सीट पर मुकाबला कांग्रेस और आप के बीच ही माना जा रहा था.