टुडे गुजराती न्यूज (ऑनलाइन डेस्क)
पीएम नरेंद्र मोदी और अमित शाह के रहते BJP का गुजरात का किला कोई हिला तक नहीं सकता। वक्त के साथ यह और मजबूत होता जा रहा है। यह बात सोमवार को गुजरात के एग्जिट पोल के नतीजों ने साबित कर दी। गुजरात में पिछले 15 साल से काबिज बीजेपी अगले पांच साल के लिए फिर रेकॉर्डतोड़ तरीके से सत्ता में वापसी करती दिख रही है। 2017 में 99 सीटें जीतने वाली बीजेपी के लिए इस बार बहुमत के 92 के आंकड़े से कई ज्यादा 151 सीटें तक जीतने की भविष्यवाणी की गई है। सोमवार को आखिरी चरण की वोटिंग खत्म होने के बाद आए सभी एग्जिट पोल्स ने बीजेपी की जीत की भविष्यवाणी की। हालांकि एग्जिट पोल्स के नतीजों में एक चौंकाने वाली बात भी है। राज्य में पहली बार मैदान में उतरी आम आदमी पार्टी (AAP) कांग्रेस का वोट खाकर अपनी दमदार मौजूदगी दर्ज कराने में सफल होती दिख रही है। कुछ एजेंसियों ने आप को 20 फीसदी वोट मिलने की भविष्यवाणी की है। इसमें 15 पर्सेंट कांग्रेस और साढ़े 3 पर्सेंट बीजेपी से गया है। सर्वे में AAP भले ही इसे सीट में बदल नहीं पाई, लेकिन वोटों की थैली से अरविंद केजरीवाल खुश जरूर होंगे।
गुजरात विधानसभा चुनाव के नतीजे 8 दिसंबर को आएंगे। नतीजों से पहले एग्जिट पोल (Gujarat Election All Exit Polls) के आंकड़े बता रहे हैं कि 27 साल से सत्ता पर काबिज बीजेपी का गुजरात का किला इस बार भी कोई हिला नहीं पाएगा। आइए, यहां देखते हैं कि तमाम एग्जिट पोल में उसे कितनी सीटें मिली हैं। फिर जानते हैं कि पोल ऑफ एग्जिट पोल्स में उसे कितनी सीट मिल सकती हैं। गुजरात चुनाव पर इंडिया टुडे एक्सिस माई इंडिया में भी बीजेपी के पक्ष में हवा है। सर्वे से पता चलता है कि बीजेपी को 131-151 सीट मिलेंगी। वहीं, 16-30 सीट के साथ कांग्रेस के साथ कांग्रेस दूसरे स्थान पर है। आप 9-21 सीट के साथ तीसरे पायदान पर है।
इंडिया टुडे एक्सिस माई इंडिया
पार्टी सीट
बीजेपी 131-151
कांग्रेस 16- 30
आप 9-21
अन्य 2-6
ईटीजी-टीएनएन
पार्टी सीट
बीजेपी 139
कांग्रेस 30
आप 11
अन्य 2
टीवी9
पार्टी सीट
बीजेपी 125- 130
कांग्रेस 40- 50
आप 03-05
अन्य 03-07
पी-मार्क
पार्टी सीट
बीजेपी 128- 148
कांग्रेस 30- 42
आप 02-10
पोल ऑफ एग्जिट पोल्स
पार्टी सीट
बीजेपी 142
कांग्रेस 38
आप 12