टुडे गुजराती न्यूज (ऑनलाइन डेस्क)
अडानी समूह (Adani Group) के चेयरमैन और एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति गौतम अडानी (Gautam Adani), एचसीएल टेक्नोलॉजीज के शिव नादर और Happiest Mind टेक्नोलॉजीज अशोक सूटा ऐसे तीन भारतीय हैं जिन्होंने फोर्ब्स के एशिया के टॉप दानवीरों की सूची में अपनी जगह बनाई है. फोर्ब्स का ये 16वां एडिशन आज जारी किया गया है.
गौतम अडानी सबसे बड़े दानवीर!
गौतम अडानी भारत के सबसे बड़े दानवीर बन गए हैं. इसी वर्ष जून महीने में जब वे 60 वर्ष के हो गए थे तब उन्होंने 60,000 करोड़ रुपये दान कर दिया था. इस रकम को अडानी फाउंडेशन के जरिए स्वास्थ्य, शिक्षा और कौशल विकास पर खर्च किया जाएगा. अडानी फाउंडेशन की स्थापना 1996 में हुई थी. इसकी चेयरपर्सन गौतम अडानी की पत्नी प्रीति अडानी हैं. अडानी फाउंडेशन पूरे भारत में 3.7 मिलियन यानि 37 लाख लोगों की हर वर्ष मदद करती है.
शिव नादर भी सूची में शामिल
Forbes Asia Heroes Of Philanthropy के 16वें एडिशन में शिव नादर का नाम भी शामिल है जिन्होंने बीते एक दशक में शिव नादर फाउंडेशन के जरिए एक अरब डॉलर के करीब अपनी संपत्ति, सामाजिक कार्यों पर खर्च किया है. इस वर्ष उन्होंने 1160 करोड़ रुपये (142 मिलियन डॉलर) फाउंडेशन को दिए हैं. 1994 में उन्होंने इस फाउंडेशन की स्थापना की थी. शिव नादर एचसीएल टेक्नोलॉजीज के को-फाउंडर थे. 2021 में उन्होंने खुद को एग्जिक्यूटिव भूमिकाओं से अलग कर लिया था. उन्होंने फाउंडेशन के जरिए स्कूल और यूनिवर्सिटीज बनाये हैं. फाउंडेशन की ट्रस्टी में उनकी पत्नी किरण नादर, बेटी रोशनी नादर मल्होत्रा और दामाद शिखर मल्होत्रा भी शामिल हैं.
अशोक सूटा ने भी बनाई जगह
Happiest Mind टेक्नोलॉजीज के 80 वर्ष के एग्जिक्यूटिव चेयरमैन अशोक सूटा ने भी फोर्ब्स एशिया के टॉप दानवीरों में अपनी जगह बनाई है. उन्होंने 6 अरब रुपये मेडिकल रिसर्च ट्रस्ट को दान में दिए हैं जिसकी स्थापना उन्होंने 2021 में की थी. उन्होंने SKAN यानि Scientific Knowledge For Ageing And Neurological Ailments को 2 अरब रुपये देकर इसकी शुरूआत की थी. अब उन्होंने तीन गुना ज्यादा दान दिया है. इस रकम को वे 10 सालों में जारी करेंगे.