टुडे गुजराती न्यूज (ऑनलाइन डेस्क)
गुजरात में पतंगोत्सव के शुरू होते ही बाइक चालकों के सिर पर मौत नाचने लगती है। गुजरात में पिछले तीन दिनों में चाइनीज डोर से तीन दिनों में 2 युवकों का गला कट चुका है। रविवार को सूरत और सोमवार को वडोदरा में एक युवक की चाइनीज डोर के कारण गला कटने से मौत हो गई है। ढुलमूल रवैये के चलते हाईकोर्ट ने भी राज्य सरकार को फटकार लगाई है। हाईकोर्ट ने पूछा है कि सरकार किसका इंतजार कर रही है? सिर्फ अधिसूचना जारी करने से कुछ नहीं होता, जमीनी स्तर पर काम भी होना चाहिए।सरकार दो दिनों में जवाब दे: हाईकोर्ट
गुजरात हाईकोर्ट ने उत्तरायण में चाइनीज डोर, नाइलॉन डोर और चाइनीज तुक्कल पर प्रतिबंध पर सरकार किस तरह से अमल कर रही है। इसका गुजरात सरकार से जवाब मांगा गया है। इसलिए दो दिनों के भीतर शपथपत्र पेश कर राज्य सरकार को कोर्ट में अपना जवाब पेश करना है। चाइनीज और नॉयलोन डोर तथा चाइनीज तुक्कल के कारण होने वाले हादसे और मृत्यु की घटनाओं पर लगाम कसने के लिए उचित कार्रवाई करने की मांग करने वाली पिटीशन कोर्ट में दायर की गई थी।
लोगों की जान जा रही, फिर भी कोई कार्रवाई नहीं
प्रतिबंधित चाइनीज डोर के कारण गुजरात में युवकों की मौत की मंगलवार को दूसरी घटना सामने आई है। सोमवार को सूरत में चाइनीज डोर से एक बाइक चालक का गला कट गया था। शख्स कामरेज चार रास्ते से गुजर रहा था तभी चाइनीज मांझे से उसका गला कट गया था। गंभीर घायल होने पर युवक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया था। ऐसे में मंगलवार को एक पिटीशन सुनवाई में गुजरात हाईकोर्ट ने सख्ती बरती है। हाईकोर्ट ने इस मामले में दो दिन में ही शपथपत्र पेश करने का आदेश जारी किया है।
ऐसी घटनाएं बहुत गंभीर: हाईकोर्ट
हाईकोर्ट ने अवलोकन किया कि चाइनीज मांझा और नॉयलोन की डोर पर प्रतिबंध लगाए जाने के बावजूद भी इसकी धड़ल्ले से बिक्री हो रही है। चाइनीज मांझे को लेकर अब 6 जनवरी को सुनवाई होगी। हाईकोर्ट ने राज्य सरकार को फटकार लगाते हुए कहा है कि केवल बातें या दावे न करें, जमीनी स्तर पर सख्त कार्रवाई करें, जिससे हादसे रोके जा सकें।