गुजरात सरकार ने दीपावली और विधानसभा चुनाव के पहले जनता को बड़ा तोहफा दिया है. राज्य सरकार ने सोमवार (17 अक्टूबर) को पीएम उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को दो सिलेंडर मुफ्त देने की घोषणा की है. इसके अलावा सरकार ने सीएनजी (CNG) वाहन मालिकों को भी खुश किया है. सरकार ने सीएनजी और पीएनजी पर वैट (VAT) में 10 फीसदी की कटौती की है.
अब सीएनजी पर वैट में कटौती से उपभोक्ताओं को 6 से 7 रुपये प्रति किलो का फायदा होगा जबकि पीएनजी में उपभोक्ताओं को 5 से 6 रुपये प्रति किलो का फायदा होगा. सीएनजी और पीएनजी में राहत देकर सरकार पर 300 करोड़ का बोझ पड़ेगा. इसके अलावा एलपीजी में राहत से सरकार पर भी कुल 1650 करोड़ का बोझ पड़ेगा.
गुजरात में होने हैं चुनाव
सरकार के इस एलान से 35 लाख एलपीजी धारकों को फायदा होगा. इस फैसले से गृहणियों और वाहन चालकों को सीधा फायदा होगा. बता दें कि, गुजरात में इसी साल अंत तक विधानसभा के चुनाव होने हैं. चुनाव आयोग ने हिमाचल प्रदेश के चुनावों की तारीखों की घोषणा कर दी है और किसी भी दिन गुजरात चुनाव के लिए भी एलान किया जा सकता है.