टुडे गुजराती न्यूज (ऑनलाइन डेस्क)
सरकार ने नए साल पर छोटी बचत में निवेश करने वालों को तोहफा दिया है। एनएससी (NSC) और डाकघर बजत योजनाओं (post office deposits) पर ब्याज दर में बढ़ोतरी की गई है। लेकिन पीपीएफ (PPF) पर ब्याज दर में कोई बदलाव नहीं किया गया है। फाइनेंशियल ईयर की अंतिम तिमाही के लिए बढ़ी हुई दरें एक जनवरी, 2023 से प्रभावी होंगी। नेशनल सेविंग्स सर्टिफिकेट यानी एनएससी पर ब्याज बढ़ाकर सात फीसदी कर दिया गया है जो अभी 6.8 फीसदी था। इसी तरह सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम (Senior Citizen Savings Scheme) पर ब्याज बढ़ाकर आठ परसेंट कर दिया गया है। अभी इस पर 7.6 फीसदी ब्याज मिल रहा है। सरकार की यह वृद्धि हाल में ब्याज दरों में हुई बढ़ोतरी के अनुरूप है। हालांकि, पब्लिक प्रॉविडेंट फंड (PPF) और बालिका बचत योजना सुकन्या समृद्धि (Sukanya Samriddhi) की ब्याज दरों में बदलाव नहीं किया गया है। एक से पांच साल की अवधि की डाकघर सावधि जमा योजना पर ब्याज दरें 1.1 प्रतिशत तक बढ़ जाएंगी। मासिक आय योजना में भी 6.7 प्रतिशत की जगह अब 7.1 प्रतिशत ब्याज मिलेगा।
सरकार हर तिमाही स्मॉल सेविंग्स स्कीम्स पर ब्याज दरों की समीक्षा करती है। इसके लिए श्यामला गोपीनाथ कमेटी का फॉर्म्युला अपनाया जाता है। कमेटी ने सुझाव दिया था कि विभिन्न बचत योजनाओं पर ब्याज दर समान मैच्योरिटी वाले सरकारी बॉन्ड्स की तुलना में 25 से 100 बीपीएस अधिक होनी चाहिए। सरकार ने चार साल बाद पिछली तिमाही में कुछ छोटी बचत योजनाओं पर ब्याज दर बढ़ाई थी। अक्टूबर-दिसंबर 2022 तिमाही के लिए तीन योजनाओं की ब्याज दर में 10 से 30 बीपीएस का इजाफा किया गया था।
स्कीम मौजूदा ब्याज (% में) बढ़ी हुई ब्याज दर (% में)
सेविंग्स डिपॉजिट 4.0 4.0
वन ईयर टाइम डिपॉजिट 5.5 6.6
टू ईयर टाइम डिपॉजिट 5.7 6.8
थ्री ईयर टाइम डिपॉजिट 5.8 6.9
फाइव ईयर टाइम डिपॉजिट 6.7 7.0
फाइव ईयर रिकरिंग डिपॉजिट 5.8 5.8
सीनियर सिटीजन सेविंग्स स्कीम 7.6 8.0
मंथली इनकम अकाउंट स्कीम 6.7 7.1
नेशनल सेविंग्स सर्टिफिकेट 6.8 8.0
पब्लिक प्रॉविडेंट फंड स्कीम 7.1 7.1
किसान विकास पत्र 7.0 7.2
सुकन्या समृद्धि स्कीम 7.6 7.6
स्रोत: फाइनेंस मिनिस्ट्री सर्कुलर
पीपीएफ और सुकन्या समृद्धि में फिर बदलाव नहीं
पिछली तिमाही में सरकार ने सीनियर सिटीजन स्कीम के लिए ब्याज दर में 20 बीपीएस का इजाफा करके इसे 7.6 फीसदी कर दिया था। किसान विकास पत्र पर ब्याज दर में 10 बीपीएस की बढ़ोतरी की गई थी और यह सात फीसदी हो गई थी। तीन साल की अवधि वाली पोस्ट ऑफिस टाइम डिपॉजिट पर इसे 30 बीपीएस बढ़ाकर 5.8 फीसदी किया गया था। इसी तरह दो साल टेन्योर वाली स्कीम के लिए इसमें 20 बीपीएस की बढ़ोतरी की गई थी। पिछली बार भी पीपीएफ और सुकन्या समृद्धि योजना के लिए ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया गया था।
सरकारी बॉन्ड यील्ड में बढ़ोतरी को देखते हुए स्मॉल सेविंग्स स्कीम्स के लिए ब्याज दरों में बढ़ोतरी की उम्मीद की जा रही थी। महंगाई में कमी के संकेत मिलने लगे हैं। अगर यह ट्रेंड जारी रहता है तो अप्रैल 2023 में अगली तिमाही में छोटी बचत योजनाओं की ब्याज दरों में ज्यादा तेजी की उम्मीद नहीं है। इसके लिए अगर महंगाई बढ़ती है तो स्मॉल सेविंग्स स्कीम्स में अगली तिमाही में ब्याज दरें एक बार फिर बढ़ सकती हैं।