टुडे गुजराती न्यूज (ऑनलाइन डेस्क)
गुजरात की राजधानी गांधीनगर में सोमवार को गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल (Bhupendra Patel) के साथ भारतीय जनता पार्टी (BJP) के 16 मंत्रियों ने शपथ ली. इनमें आठ मंत्री कैबिनेट रैंक के हैं.
भानुबेन बावरिया: 47 वर्षीय भानुबेन बावरिया (Bhanuben Babariya) आरक्षित सीट राजकोट ग्रामीण से तीसरी बार विधायक चुनी गई हैं. वह भूपेंद्र पटेल की अगुवाई वाली नयी सरकार में एकमात्र महिला मंत्री हैं.71 वर्षीय देसाई वलसाड जिले के पारदी से तीन बार के विधायक हैं. वह भूपेंद्र पटेल की अगुवाई वाली पिछली सरकार में वित्त, ऊर्जा और पेट्रोकेमिकल मंत्री थे. वह पिछले तीन विधानसभा चुनावों – 2012, 2017 और 2022 – में पारदी से चुने गए हैं। देसाई ब्राह्मण समुदाय से ताल्लुक रखते हैं और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सी.आर. पाटिल के करीबी माने जाते हैं.
ऋषिकेश पटेल: उत्तरी गुजरात के मेहसाणा जिले की विसनगर सीट से चार बार के विधायक पटेल पिछली भूपेंद्र पटेल सरकार में स्वास्थ्य मंत्री थे. उन्होंने इंजीनियरिंग में डिप्लोमा किया है और निर्माण व्यवसाय में हैं.