टुडे गुजराती न्यूज (ऑनलाइन डेस्क)
साइक्लोन मैंडूस के चलते तमिलनाडु के तटीय इलाकों में जमकर बारिश हो रही है। तेज हवाओं और आंधी से सैकड़ों पेड़ उखड़ गए हैं। यहां 13 जिलों में रेड अलर्ट जारी किया गया है। स्कूल-कॉलेजों में छुट्टी घोषित कर दी गई है। इधर, चेन्नई में तेज बारिश और हवाओं की वजह से 13 फ्लाइट कैंसिल करनी पड़ी हैं। हालात को देखते हुए चेन्नई में NDRF को तैनात किया गया है।
मौसम विभाग (IMD) के अनुसार मैंडूस बंगाल की खाड़ी में वेस्ट से नॉर्थ वेस्ट की तरफ बढ़ रहा है। यह 9 दिसंबर की रात पुडुचेरी और श्रीहरिकोटा के बीच उत्तर तमिलनाडु, पुडुचेरी और दक्षिण आंध्र प्रदेश के तट को पार करेगा। उस वक्त हवा की रफ्तार 65-75 किमी प्रति घंटे होने का अनुमान है। साइक्लोन के तट से टकराने के दौरान हवा की रफ्तार बढ़कर 105 किमी प्रति घंटे तक पहुंच सकती है।
चेन्नई में तेज आंधी की वजह से सैकड़ों पेड़ उखड़ गए, जिससे रोड्स ब्लॉक हो गई हैं। कई जगह संपत्ति को भी नुकसान हुआ है।
रास्ते में गिरे पेड़ हटाने के लिए मशीनों की मदद ली जा रही है, लेकिन खराब मौसम की वजह से काम धीमी गति से चल रहा है।
तेज आंधी की वजह से गिरे हुए पेड़ हटाने के लिए म्यूनिसिपल कॉर्पोरेशन के साथ NDRF की टीम को भी लगाया गया है।
चेन्नई में मछुआरों की नावें किनारे पर रखवा दी गई हैं। उन्हें समुद्र में जाने से मना किया गया है।