ट्विटर ने ब्लू सब्सक्रिप्शन को फिलहाल बंद कर दिया है। रिपोर्ट्स के अनुसार ट्विटर ने अपनी 7.99 डॉलर में दी जाने वाली की ट्विटर ब्लू सब्सक्रिप्शन सर्विस को रोक दिया है। ट्विटर ने अपने iOS यूजर्स के लिए यह सेवा शुरू की थी। लेकिन मैशेबल (Mashable) की रिपोर्ट के अनुसार, ट्विटर के iOS ऐप के साइडबार में ब्लू सब्सक्रिप्शन लेने के लिए जो ऑप्शन पहले उपलब्ध था, वह अब दिखाई नहीं दे रहा है।
द वर्ज ने भी यह नोटिस किया की यूजर्स को यह सुविधा नहीं मिल रही है। यूजर्स को एक मैसेज मिला। जिसमें लिखा था कि आपकी रुचि के लिए धन्यवाद! ट्विटर ब्लू भविष्य में आपके देश में उपलब्ध होगा। कृपया बाद में देखें।
नई पेड सर्विस के बाद सामने आने लगे कई फेक अकाउंट
पेड वेरिफिकेशन फीचर के रोल आउट होते ही ट्विटर पर अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप जैसी मशहूर हस्तियों के कई फर्जी अकाउंट सामने आ गए। इतना ही नहीं कुछ वेरिफाईड अकाउंट्स ने गेमिंग कैरेक्टर ‘सुपर मारियो’ और बास्केटबॉल खिलाड़ी लेब्रोन जेम्स का भी फर्जी अकाउंट बना लिया।
एलन मस्क ने आने हाथ में लिया मामला
इसके बाद मामले को अपने हाथ में लेते हुए एलन मस्क ने ट्वीट किया कि किसी और को दर्शाने की कोशिश करने वाले किसी भी अकाउंट को तब तक के लिए बंद कर दिया जाएगा जब तक कि वे इसे एक पैरोडी अकाउंट घोषित नहीं करते। द वर्ज की रिपोर्ट के अनुसार इसी तरह की परेशानियों को देखते हुई फिलहाल के लिए ब्लू सब्सक्रिप्शन सर्विस को बंद कर दिया गया है।
हाल ही में शुरू हुई थी ब्लू सब्सक्रिप्शन सर्विस
एलन मस्क ने कुछ दिन पहले ही बताया था कि ट्विटर पर ब्लू टिक, यानी वेरिफाइड अकाउंट्स के लिए यूजर को अब हर महीने 8 डॉलर (करीब 660 रुपए) देने होंगे। यह चार्ज सभी देशों में अलग-अलग होगा। 27 अक्टूबर को ट्विटर खरीदने के पांच दिन बाद मंगलवार रात को एलन मस्क ने इसका ऐलान किया था।
ब्लू यूजर्स को ही मिलेगा ब्लू टिक बैज
एलन मस्क ने पिछले हफ्ते बताया था कि केवल ट्विटर ब्लू यूजर्स को ही अब अपने अकाउंट पर ब्लू टिक वेरिफाइड बैज मिलेगा। यहां तक कि मौजूदा यूजर्स जिनके पास वेरिफाइड बैज है, उन्हें ट्विटर ब्लू के लिए पेमेंट करके सब्सक्रिप्शन लेना होगा। हालांकि, इन यूजर्स को पेड सब्सक्रिप्शन पर स्विच करने के लिए लगभग 3 महीने का ग्रेस पीरियड मिल सकता है। अगर वो ब्लू सब्सक्रिप्शन नहीं लेते हैं तो उनके अकाउंट से ब्लू टिक हट जाएगा।