Today Gujarati News (Desk)
NEW DELHI: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने तेलंगाना के मुख्यमंत्री के.चंद्रशेखर राव की बेटी के. कविता को दिल्ली आबकारी नीति में कथित अनियमितताओं से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में तलब किया है. भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) पार्टी एमएलसी, 44 वर्षीय कविता को राष्ट्रीय राजधानी में संघीय एजेंसी के समक्ष 9 मार्च को पेश होने के लिए कहा गया है. इस मामला में ईडी ने कविता के करीबी अरुण रामचंद्रन पिल्लई और सीए बुची बाबू को गिरफ्तार किया है.
ईडी ने पिल्लई की गिरफ्तारी यह दावा करते हुए की कि हैदराबाद के व्यवसायी ने ‘‘साउथ ग्रुप” से 100 करोड़ रुपये की रिश्वत दिल्ली में आम आदमी पार्टी (आप) को पहुंचाने के वास्ते ‘‘साठगांठ” की. पिल्लई को ईडी ने सोमवार रात को गिरफ्तार किया था और उसे मंगलवार को एक अदालत में पेश किया गया. अदालत ने पिल्लई को 13 मार्च तक संघीय जांच एजेंसी की हिरासत में भेज दिया. ईडी द्वारा इस मामले में यह 11वीं गिरफ्तारी है.
ईडी ने दावा किया कि वह तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव की बेटी एवं विधान परिषद सदस्य के. कविता और अन्य से जुड़े कथित शराब कार्टल ‘साउथ ग्रुप’ का प्रतिनिधित्व करता है. वहीं कविता से सीबीआई ने पिछले साल दिसंबर में पूछताछ की थी.