충격주의)현재 이태원 압사 사망자 발생했다는듯 pic.twitter.com/ExGTyJQQN9
— 이것저것 소식들 (@feedforyou11) October 29, 2022
दक्षिण कोरिया की राजधानी सियोल में हैलोवीन के दौरान एक संकरी गली में घुसी भीड़ से कुचलकर कम से कम 120 लोगों की मौत हो गई जबकि सैकड़ों लोग घायल हो गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। ‘नेशनल फायर एजेंसी’ के अधिकारी चोई चेओन-सिक ने बताया कि कम से कम 60 लोगों का इलाज चल रहा है और मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका है। अधिकारियों ने बताया कि ऐसा माना जा रहा है कि सोल के प्रमुख पार्टी स्पॉट हैमिल्टन होटल की ओर जा रहे लोगों की भीड़ एक संकरी गली में घुस गई और इसी दौरान मची भगदड़ में लोग हताहत हुए हैं।
चोई ने बताया कि 13 शवों को अस्पताल ले जाया गया है जबकि 43 शव अभी भी सड़कों पर पड़े हैं। मरने वालों में दर्जनों ऐसे भी हैं जिनकी दिल का दौरा पड़ने से मौत हुई है। अधिकारियों ने बताया कि ऐसा माना जा रहा है कि सियोल के प्रमुख पार्टी स्पॉट हैमिल्टन होटल की ओर जा रहे लोगों की भीड़ एक संकरी गली में घुस गई और इसी दौरान भीड़ बढ़ने से स्थिति बिगड़ गई और भीड़ में कुचलकर लोग हताहत हो गए। घटनास्थल की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर हो रहे हैं।