टुडे गुजराती न्यूज (गुवाहाटी डेस्क)
डिब्रूगढ़ जिले के नवोदय विद्यालय में प्रेग्नेंट टीचर पर स्टूडेंट्स ने हमला कर दिया। घटना बीते रविवार की बताई जा रही है। जहां मोरन स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय में अचानक 40-50 छात्रों की भीड़ एक पांच महीने की गर्भवती शिक्षिका के साथ मारपीट करने लगी। टीचर का कसूर महज इतना था कि उसने छात्रों की पढ़ाई को लेकर ध्यान न देने की बात अभिभावकों तक पहुंचा दी। घटना को लेकर मिली शिकायत पर स्कूल प्रशासन ने 22 छात्रों को सस्पेंड कर दिया है। घटना को लेकर पता चला है कि मुख्य अपराधी दो छात्र हैं। जिन्होंने अपनी शिकायत से चिढ़कर कई छात्रों को इकट्ठा किया और महिला शिक्षक पर हमला बोल दिया। सर्किल अधिकारी मोरान ने स्थिति का जायजा लिया। फिर आवासीय विद्यालय में कार्यवाही की समीक्षा करने के बाद छात्रों को निलंबित कर दिया गया।
घटना को लेकर बताया जा रहा है कि महिला शिक्षक ने छात्र की पढ़ाई के बारे में उनके अभिभावकों को जानकारी दी थी। जिसके बाद से ही आरोपी छात्र नाराज चल रहे थे। इसी का बदला लेने के लिए छात्रों ने टीचर पर हमले की योजना बना डाली। स्कूल की आंतरिक जांच समिति के जरिए प्रस्तुत जांच और रिपोर्ट के आधार पर छात्रों को छह महीने के लिए निलंबित कर दिया गया था। प्रिंसिपल रतीश कुमार ने कहा कि जब शिक्षिका छात्रों से घिरी हुई थी तो वह बेहोश हो गई और उसे अस्पताल ले जाना पड़ा। हालांकि बाद में उन्हें छुट्टी दे दी गई। भीड़ के हमले का सामना करने वाली दसवीं की टीचर ने अभिभावकों को हाल ही में पैरेंट्स मीटिंग के दौरान छात्र के खराब प्रदर्शन की जानकारी दी थी।
महिला टीचर पर हमले की घटना में दो छात्र मुख्य अपराधी बताए जा रहे हैं। दोनों आरोपी छात्रों ने टीचर से बदला लेने की योजना बनाई और 40-50 छात्रों को इकट्ठा किया। हमलावर छात्रों में ज्यादातर कक्षा दसवीं और ग्यारहवीं के थे। छात्रों ने महिला शिक्षक को घेर लिया और उसके साथ मारपीट करने की कोशिश की। बताया जा रहा है कि पैरेंट्स मीटिंग में टीचर ने पढ़ाई को लेकर सही रिपोर्ट अभिभावकों के सामने रख दी थी। जिसके बाद से ही छात्रों को नाराजगी थी। मुख्य आरोपी छात्र की मां के पूछे जाने पर शिक्षिका ने विनम्रता से बताया कि उनका बेटा अपनी पढ़ाई पर उचित ध्यान नहीं दे रहा है। टीचर के मुताबिक मां ने उनसे अपने बेटे की देखभाल करने का अनुरोध किया था। लेकिन छात्र ने तो महिला टीचर पर हमले की योजना बना डाली।