सोमवार को रात में अंकलेश्वर के पास मेन लाइन पर ओवरहेड वायर टूट गया। घटना के बाद 4 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया, जबकि 45 से ज्यादा मेल-एक्सप्रेस ट्रेनें 4 से 7 घंटे लेट रही। टूटे हुए ओवरहेड वायर की मरम्मत मंगलवार को सुबह 7:58 बजे तक होती रही।
मंगलवार को मुंबई-वडोदरा-दिल्ली मेन लाइन पर दिनभर रेल यातायात प्रभावित रहा। इससे ट्रेनों का शेड्यूल बिगड़ गया। राजधानी, शताब्दी, तेजस समेत ट्रेनें देरी से रवाना हुई। इससे सूरत रेलवे स्टेशन पर दिनभर 50 हजार से ज्यादा यात्री परेशान होते रहे।
9 घंटे देरी से अहमदाबाद पहुंची शताब्दी एक्सप्रेस
मंगलवार को ओवरहेड वायर टूटने से 45 से ज्यादा ट्रेनें लेट हो गई। कुछ ट्रेनों को रद्द कर दिया गया। सूरत स्टेशन पर दिनभर यात्री परेशान होते रहे। मंगलवार को सुबह सूरत रेलवे स्टेशन से रवाना हुई शताब्दी एक्सप्रेस 9 घंटे देरी से अहमदाबाद पहुंची। इसके अलावा सूरत रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की भारी भीड़ लगी रही। रेलवे द्वारा लगातार अनाउंस करके यात्रियों की जानकारी दी जा रही थी।
भावनगर-बांद्रा 6 घंटे देरी से आई
जानकारी के अनुसार मंगलवार को भावनगर से बांद्रा जाने वाली 12972 भावनगर -बांद्रा एक्सप्रेस को शाम 6 बजे के बजाय रात 1 बजे रवाना किया गया। जिससे यह ट्रेन बुधवार को सूरत 6 घंटे देरी से आई। इसी तरह से 12268 हापा -मुंबई सेंट्रल एक्सप्रेस हापा से शाम 7: 45 बजे के बजाय रात 10: 10 बजे रवाना हुई। ट्रेनों के लेट होने से यात्रियों की परेशानी बढ़ गई। सूरत के अलावा वलसाड, भरूच, वडोदरा और मुंबई तक दिनभर यही स्थिति बनी रही।
ओवरहेड वायर टूटने के बाद ट्रेनों का परिचालन रोक दिया था
रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार 31 अक्टूबर को रात 8 बजे अंकलेश्वर में किमी क्रमांक 320/16-20 के पास ओवरहेड वायर टूटा हुआ था। इसकी सूचना रेलवे कंट्रोल को दी गई थी। इसके बाद फौरन ट्रेनों का संचालन रोक दिया गया था। मंगलवार को सुबह 8 बजे तक मरम्मत का काम चलता रहा। रेलवे सूत्रों के अनुसार किमी क्रमांक 320/16-20 पर 29 अक्टूबर को रेलवे ट्रैक अपग्रेडेशन के चलते ओवर हेड मोडिफिकेशन काम किया गया था। रेलवे ने मोडिफिकेशन के काम में हुई लापरवाही की जांच शुरू कर दी है।