टुडे गुजराती न्यूज (ऑनलाइन डेस्क)
टीम इंडिया का न्यूजीलैंड दौरा खत्म हो गया है। इस दौरे पर जहां टीम इंडिया को वनडे सीरीज में हार का सामना करना पड़ा, वहीं टी20 सीरीज में टीम 1-0 से जीती थी। इस दौरे पर 3 मैच बारिश के कारण रद हुआ, जिसके कारण इस दौरे पर खिलाड़ियों को उतना मौका नहीं मिला जितना मिलना चाहिए। लेकिन टीम अब एक नए दौरे के लिए तैयार है। वर्ल्ड कप से पहले टीम का यह दौरा महत्वपूर्ण है। न्यूजीलैंड दौरे पर शिखर धवन, वनडे और हार्दिक पांड्या को टी20 टीम की कमान सौंपी गई थी, लेकिन अब बांग्लादेश दौरे पर रेगुलर कप्तान रोहित शर्मा की वापसी हो रही है। उनके अलावा इस दौरे पर विराट कोहली और केएल राहुल जैसे खिलाड़ी भी वापसी करेंगे। केएल राहुल को इस दौरे पर टीम का उप-कप्तान बनाया गया है। वर्ल्ड कप में उनका फॉर्म अच्छा नहीं रहा था और इस दौरे पर उनकी कोशिश होगी कि वह अपनी लय हासिल करे।किंग कोहली टी20 वर्ल्ड कप के बाद इस दौरे पर टीम में वापसी करेंगे। बांग्लादेश के दौरे पर किंग कोहली के सामने जो सबसे बड़ा रिकॉर्ड है वह है इंटरनेशनल क्रिकेट में शतकों का रिकॉर्ड। फिलहाल कोहली के नाम 71 अंतरराष्ट्रीय शतक है, और वह इस मामले में रिकी पोंटिग की बराबरी पर खड़े हैं। बांग्लादेश दौरे पर विराट कोहली के पास इस रिकॉर्ड को तोड़ने के लिए 3 वनडे और 2 टेस्ट मैच होंगे। अगर वह ऐसा करने में कामयाब होते हैं तो सचिन के बाद शतक लगाने की सूची में दूसरे नंबर पर पहुंच जाएंगे।