पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी ने हाल ही में अमेरिकी मैगजीन को एक वर्चुअल इंटरव्यू दिया है। इसमें उन्होंने चीन, अमेरिका और पाकिस्तान के रिश्तों पर पूछे गए कई सवालों का जवाब दिया है। इसी इंटरव्यू में उन्होंने भारत को लेकर भी कुछ प्रश्नों का जवाब दिया है। उनके ये जवाब काफी मायने रखते हैं। इन जवाब का भारत पर तो कोई असर नहीं पड़ने वाला है अलबत्ता पाकिस्तान पर इसका असर आने वाले दिनों में जरूर पड़ेगा और दिखाई भी दे जाएगा। इतना ही नहीं, उनके द्वारा इस इंटरव्यू में भारत के बाबत कही बातें काफी कुछ भविष्य में भारत और पाकिस्तान के बीच के रिश्तों को भी बयां कर रही हैं। इस इंटरव्यू में ये बात उभरकर सामने आई है कि पाकिस्तान खुद भारत से संबंध सुधारने का इच्छुक नहीं है। इस इंटरव्यू को बिलावल की पार्टी पीपीपी ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम और ट्विटर पर पोस्ट भी किया है।
भारत को लेकर बिलावल से पूछे गए सवाल
बिलावल ने ये इंटरव्यू अमेरिकी मैगजीन फारेन पालिसी को दिया है। इंटरव्यू के दौरान जब इस मैगजीन के चीफ एडिटर ने ये पूछा कि क्या भारत से पाकिस्तान को बाढ़ पीडि़तों के लिए कोई मदद मिली है। तो बिलावल ने इसका जवाब केवल एक शब्द में न कहकर दिया। इसके बाद चीफ एडिटर ने पूछा कि क्या पाकिस्तान भारत से कोई मदद लेगा तो बिलावल ने फिर इसका जवाब ना में दिया। इंटरव्यू में फिर पूछा गया कि क्या उन्हें लगता है कि बाढ़ से घिरे पाकिस्तान के लिए भारत से उन्हें मदद मिलेगी। बिलावल ने इसका जवाब भी ना में ही दिया।
Contact us for News and Advertisement at: 8154977476 / 6356624878 |