टुडे गुजराती न्यूज (ऑनलाइन डेस्क)
बिहार पुलिस स्पेशल टास्क फोर्स (STF) की टीम ने कटिहार गैंगवार के आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. इसलिए की विशेष टीम द्वारा कटिहार के कुख्यात अपराधी मोहन ठाकुर गिरोह के चार पुत्रों को गुजरात के सूरत (Gujarat, Surat) से गिरफ्तार किया गया है. मोहन ठाकुर गिरोह पर दिसंबर में कटिहार के दियारा इलाके में आपसी वर्चस्व को लेकर 5 लोगों की हत्या का गंभीर आरोप लगा है. एसटीएफ द्वारा सूरत कडोदरा थाना क्षेत्र से सुमन कुमार अमन तिवारी धीरज सिंह और अभिषेक राय को गिरफ्तार किया गया है.
कटिहार में 2 दिसंबर को हुई इन सभी की हत्या की घटना के बाद यह सभी अपराधी फरार हो गए थे और गुजरात में छिपकर रह रहे थे कि अवतार किए गए सभी अपराधी भागलपुर के प्रति थाना क्षेत्र के बाकरपुर गांव के रहने वाले बताए जाते हैं. सुमन कुमार भी एक कुख्यात अपराधी है, जिसके खिलाफ भागलपुर जिला के प्रति थाना में 11 मामले कटिहार के बरारी थाना में 7 मामले और मनिहारी थाना में एक मामला दर्ज है. फिलहाल सभी गिरफ्तार अपराधियों को कटिहार लाया गया है.कटिहार में हुए गैंगवार में 5 लोगों की मौत का मामला काफी तूल पकड़ रहा था और इस को लेकर सियासत भी तेज हो गई थी, बकिया दियारा क्षेत्र में मोहना ठाकुर उर्फ मोहन ठाकुर और सुनील यादव के बीच दियारा क्षेत्र में वर्चस्व की लड़ाई को लेकर काफी लंबे समय से गैंगवार चलता रहा है. स्थानीय लोगों की मानें तो दियारा क्षेत्र में पूर्व में भी कई बार इस तरह की घटनाएं हो चुकी हैं. गोलीबारी की घटना यहां बराबर होती रहती है. दरअसल बिहार पुलिस को सूचना मिली थी कि चारों बदमाश गुजरात राज्य के सूरत जिले के कडोदरा थाना क्षेत्र में छिपे हुए हैं, जिसके बाद बिहार पुलिस के विशेष कार्यबल की एक टीम के द्वारा गुजरात पहुंचकर क्राइम ब्रांच सूरत के सहयोग से को चारों को गिरफ्तार किया गया.