टुडे गुजराती न्यूज (ऑनलाइन डेस्क)
यशराज फिल्म के बैनर तली बनी फिल्म “पठान” का पहला गाना बेशरम रंग 12 दिसंबर को रिलीज किया गया. गाने के बोल बेशरम रंग संग दीपिका पादुकोण की केसरिया बिकिनी में किया डांस अब इस फिल्म के प्रमोशन का रंग उड़ा रहा है. दरअसल फिल्म का यह गाना विवादों में फंस गया है. इस फिल्म को लेकर सोशल मीडिया भी दो धड़ों में बंटा नजर आ रहा है. कुछ लोग भगवा रंग की बिकिनी के संग बेशरम शब्द पर एतराज जता रहे हैं और फिल्म पठान को बायकॉट करने की मांग कर रहे हैं.
उधर दूसरी तरफ कुछ लोग एतराज जताने वाले ग्रुप की खिंचाई पर उतर आए हैं. यही नहीं अब सोशल मीडिया पर इस गाने का फनी वीडियो भी वायरल हो रहा है. बवाल इतना है कि शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण के पुतले तक जलाए जा चुके हैं. आखिर इस गाने में ऐसा क्या है जो सिद्धार्थ आनंद निर्देशित 25 जनवरी 2023 को रिलीज होने जा रही इस फिल्म की राह में इतने रुकावटें आ रही हैं?