ब्रिटेन में जारी सियासी घमासान के बीच भारतीय मूल के पूर्व वित्त मंत्री ऋषि सुनक ने रविवार को औपचारिक रूप से कंजर्वेटिव पार्टी के नेतृत्व का चुनाव लड़ने के लिए अपनी उम्मीदवारी की घोषणा की है। जिससे लिज ट्रस को ब्रिटिश प्रधानमंत्री के रूप में बदला जा सके और अर्थव्यवस्था को ठीक किया जा सके।
पीएम पद की रेस में सुनक आगे
42 वर्षीय सुनक स्पष्ट रूप से फिलहाल सबसे आगे चल रहे हैं क्योंकि उन्होंने संसद के कम से कम 128 टोरी सदस्यों के समर्थन के साथ पीएम पद की उम्मीदवारी के लिए रेस लगाई है। यहां तक कि अपने पूर्व बास बोरिस जॉनसन के वफादारों के रूप में भी दावा किया कि उनके पास इसे शॉर्टलिस्ट करने के लिए आवश्यक 100 सांसद हैं।
Contact us for News and Advertisement at: 8154977476 / 6356624878