टुडे गुजराती न्यूज (ऑनलाइन डेस्क)
अक्टूबर के थोक महंगाई दर (WPI Inflation) के आंकड़े आ गए हैं और ये सितंबर के मुकाबले कम हो गई है. अक्टूबर में थोक महंगाई दर 8.39 फीसदी पर आई है. महीने दर महीने आधार पर देखें तो इसमें गिरावट देखी गई है और इससे लोगों को लगातार बढ़ती महंगाई से राहत मिली है.
19 महीने के निचले स्तर पर आई थोक महंगाई दर
लगातार 18 महीने से थोक महंगाई दर दहाई अंकों में आ रही थी और इस बार ये आंकड़ा 10 फीसदी से कम आया है जिसके चलते ये 19 महीने के निचले स्तर पर आ गई है. इससे पहले मार्च 2021 में इससे कम महंगाई दर देखी गई थी.
सितंबर और अगस्त के थोक महंगाई दर
सितंबर में थोक महंगाई दर 10.7 फीसदी पर रही थी और इसके पिछले महीने यानी अगस्त में 12.41 फीसदी के मुकाबले इसमें गिरावट देखी गई थी. सितंबर में आया आंकड़ा लगातार 18वें महीने दहाई अंकों से ज्यादा की थोक महंगाई दर दिखा रहा था.
किन सेक्टर्स में कम हुई महंगाई
महंगाई के आंकड़ों में कई सेगमेट में गिरावट देखी गई है और ये कम हुई है. मैन्यूफैक्चर्ड प्रोडक्ट की महंगाई दर घटकर 4.42 फीसदी पर आ गई है जो कि इससे पिछले महीने में 6.34 फीसदी पर रही थी. इसके अलावा फ्यूल एंड पावर सेगमेंट की महंगाई दर भी घटकर 23.17 फीसदी पर आ गई है जिसके पिछली बार का आंकड़ा 32.61 फीसदी पर रहा था.