नई दिल्ली: अखिल भारतीय वरिष्ठ चयन समिति ने मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) को साउथ अफ्रीका के खिलाफ बाकी की टी20 सीरीज (IND vs SA Series) के लिए चोटिल जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) की जगह टीम में शामिल किया है. बुमराह को पीठ में चोट लगी है और वह फिलहाल BCCI की मेडिकल टीम की निगरानी में हैं. भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) के एक अधिकारी कहा कि बुमराह पीठ दर्द की गंभीर समस्या (स्ट्रेस फ्रैक्चर) से परेशान हैं और उन्हें महीनों तक टीम से बाहर रहना पड़ सकता है.
🚨 NEWS 🚨: Mohd. Siraj replaces injured Jasprit Bumrah in T20I squad. #TeamIndia | #INDvSA
More Details 🔽https://t.co/o1HvH9XqcI
— BCCI (@BCCI) September 30, 2022
![]() |
Contact us for News and Advertisement at: 8154977476 / 6356624878 |