रूस के रक्षा मंत्री सर्जेई शोइगु ने बुधवार को (26 अक्टूबर) भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से फोन पर बातचीत की. इस दौरान उन्होंने राजनाथ सिंह को यूक्रेन (Ukraine) के मौजूदा हालात से अवगत कराया. जिसमें ‘डर्टी बम’ (Dirty Bomb) का इस्तेमाल करके उकसावे वाली कार्रवाई को लेकर चिंताएं शामिल हैं. उन्होंने कहा कि यूक्रेन में हालात बदतर होते जा रहे हैं. यूक्रेन के डर्टी बम के इस्तेमाल को लेकर रूस के रक्षा मंत्री ने अमेरिका, इंग्लैंड, तुर्की इत्यादि देशों के समकक्षों को भी आगाह किया है.
रूस के रक्षा मंत्री से फोन पर बातचीत में राजनाथ सिंह ने यूक्रेन संघर्ष के समाधान के लिए संवाद, कूटनीति के रास्ते को अपनाने की जरूरत पर जोर दिया. राजनाथ सिंह ने रूस के रक्षा मंत्री सर्गेई शोइगु से कहा कि किसी भी पक्ष को परमाणु हमले के विकल्प पर विचार नहीं करना चाहिए. रूस और यूक्रेन में बढ़ती शत्रुता के बीच रूस के रक्षा मंत्री की पहल पर बातचीत की गयी.
यूक्रेन के बिगड़ते हालात पर चर्चा की
राजनाथ सिंह ने संकेत दिया कि किसी भी पक्ष को परमाणु विकल्प को नहीं अपनाना चाहिए क्योंकि परमाणु या रेडियोलॉजिकल हथियारों के इस्तेमाल की संभावना मानवता के मूलभूत सिद्धांत के खिलाफ है. मंत्रालय ने कहा कि दोनों मंत्रियों ने द्विपक्षीय रक्षा सहयोग और यूक्रेन के बिगड़ते हालात पर भी चर्चा की.