टुडे गुजराती न्यूज (ऑनलाइन डेस्क)
उत्तर प्रदेश की मैनपुरी लोकसभा सीट और पांच राज्यों की 6 विधानसभा सीटों पर आज उपचुनाव के लिए मतदान हो रहा है. सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव के निधन से खाली हुई मैनपुरी सीट पर समाजवादी पार्टी और बीजेपी के बीच कड़ी टक्कर है. सपा ने डिंपल यादव को मैदान में उतारा है तो वहीं, बीजेपी की तरफ से रघुराज सिंह शाक्य अपनी किस्मत आजमा रहे हैं.
सपा इस सीट को जीतकर यह दिखाना चाहती है कि मुलायम सिंह का असली उत्तराधिकारी कौन है. आज 6 सीटों के तमाम उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम में कैद हो जाएगी. एक तरफ सपा के लिए यह विरासत का दांव है तो वहीं, दूसरी तरफ बीजेपी के लिए इस सीच पर परचम लहराने का सुनहरा मौका.
बीजेपी चुनाव जीतने के लिए हर हथकंडा अपना रही है. यहां तक कि नामांकन भरने से पहले बीजेपी के उम्मीदवार ने कहा था कि मुलायम सिंह यादव उनके नेता हैं और शिवपाल राजनीतिक गुरु. इसके अलावा आज रामपुर सदर और खतौली, ओडिशा में पदमपुर, राजस्थान में सरदारशहर, बिहार में कुढ़नी और छत्तीसगढ़ में भानुप्रतापपुर विधानसभा सीटें पर उपचुनाव के लिए मतदान जारी है.