टुडे गुजराती न्यूज (ऑनलाइन डेस्क)
भारतीय टीम के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ के न्यूजीलैंड दौरे पर नहीं जाने का विवाद बढ़ता ही जा रहा है। कोच रवि शास्त्री के बाद इस मामले पर भारत के ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन का बयान सामने आया है। उन्होंने द्रविड़ का बचाव किया है। अश्विन ने कहा कि टी20 विश्व कप के दौरान इतना काम करने के बाद सपोर्ट स्टाफ को भी ब्रेक की आवश्यकता थी।
अश्विन से पहले रवि शास्त्री ने कोचिंग टीम को आराम दिए जाने पर सवाल उठाया था। उन्होंने कहा कि भारतीय कोच को ब्रेक की आवश्यकता क्यों है? उन्हें आईपीएल के दौरान दो-तीन महीनों का ब्रेक खुद ही मिल जाता है। द्रविड़ की कोचिंग में टीम इंडिया टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल में इंग्लैंड के खिलाफ हार गई थी। बाद में इंग्लैंड ने फाइनल में पाकिस्तान को हराकर खिताब अपने नाम किया था।
आयरलैंड और जिम्बाब्वे भी गए थे लक्ष्मण
द्रविड़ ने न्यूजीलैंड के दौरे पर नहीं जाने का फैसला किया। उनकी अनुपस्थिति में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) के प्रमुख वीवीएस लक्ष्मण को टीम की कोचिंग की जिम्मेदारी सौंपी गई है। लक्ष्मण इसे पहले आयरलैंड और जिम्बाब्वे दौरे पर भी टीम इंडिया के साथ गए थे। अश्विन ने कहा कि कोचिंग स्टाफ भी थकते हैं। उन्हें भी शारीरिक और मानसिक रूप से थकान होती है।
अश्विन ने क्या-क्या कहा?
अश्विन ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, ”मैं आपको यह बता रहा हूं कि लक्ष्मण के साथ उनकी टीम अलग से वहां गई है। राहुल द्रविड़ और उनकी टीम ने टी20 विश्व कप से पहले योजना बनाने के लिए काफी काम किया था। मैंने उन्हें करीब से देखा है, इसलिए ऐसा कह रहा हूं। उनके पास टी20 विश्व कप के लिए अलग-अलग टीमों और मैदानों के हिसाब से योजनाएं थीं। ऐसे में वह सिर्फ मानसिक ही नहीं बल्कि शारीरिक रूप से भी थक गए होंगे।”
भारतीय ऑफ स्पिनर ने कहा, ”हर किसी को आराम की आवश्यकता होती है। न्यूजीलैंड का दौरा समाप्त होते ही हम बांग्लादेश जाएंगे। इसलिए इस दौरे के लिए लक्ष्मण की अगुआई में अलग कोचिंग स्टाफ है।” अश्विन से पहले शास्त्री ने कहा था, ”मैं ब्रेक में विश्वास नहीं करता। मैं अपनी टीम और खिलाड़ियों को समझना चाहता हूं। ईमानदारी से कहूं तो आपको इतने ब्रेक की जरूरत क्यों है? ब्रेक के लिए आपके पास आईपीएल में दो-तीन महीने का समय होता। एक कोच के लिए इतना आराम काफी है।”