टुडे गुजराती न्यूज (ऑनलाइन डेस्क)
शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की पठान (Pathaan) को लेकर बवाल मच गया है. फिल्म के गाने बेशर्म रंग को लेकर कुछ लोग लगातार विरोध कर रहे हैं. इस मामले में शाहरुख खान ने गुरुवार को कोलकाता फिल्म महोत्सव में अपना रिएक्शन देते हुए कहा कि ”दुनिया नॉर्मल हो गई है. हम सब खुश हैं. मैं सबसे ज्यादा खुश हूं और ये बात बताने में मुझे बिल्कुल भी आपत्ति नहीं है कि दुनिया कुछ भी कर ले मैं, आप लोग और जितने भी पॉजिटिव लोग हैं, सबके सब जिंदा हैं.’
सांसद ने शाहरुख के बयान पर दिया रिएक्शन
अब शाहरुख खान के इस बयान पर बीजेपी से अमरावती सांसद नवनीत राणा ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि ”हम भी पॉजिटिव हैं. अगर देश में कुछ हर्ट हुआ है, तो उसके लिए सेंसर बोर्ड है. फिल्म का बॉयकॉट नहीं हो चाहिए सेंसर बोर्ड को अच्छा काम करना चाहिए. ”