टुडे गुजराती न्यूज (ऑनलाइन डेस्क)
साल 2022 ने हिंदी सिनेमा को एक बड़ा सबक सिखाया है और वह ये कि बिना ओरिजिनल गाने बनाए हिंदी सिनेमा का बेड़ा पार होने वाला नहीं। इस सबक पर अपनी मोहर अब यूट्यूब इंडिया ने भी लगा दी है। सोमवार को जारी साल 2022 के टॉप यूट्यूब वीडियोज की म्यूजिक वीडियोज कैटेगरी में एक भी गाना हिंदी फिल्मों का नहीं है। टॉप 10 गानों में से चार गाने फिल्म ‘पुष्पा द राइज’ के हैं। इन टॉप 10 गानों में दो गाने भोजपुरी स्टार खेसारी लाल यादव के भी शामिल हैं।
हिंदी फिल्मों का एक भी गाना टॉप 10 में नहीं
यूट्यूब इंडिया ने सोमवार को साल 2022 के सर्वाधिक लोकप्रिय क्रिएटर्स, कलाकारों और वीडियोज की सूची जारी की। इस लिस्ट में टॉप ट्रेंडिंग वीडियोज, टॉप म्यूजिक वीडियोज, टॉप शॉर्ट्स, टॉप 20 ब्रेकआउट क्रिएटर्स, टॉप 20 ब्रेकआउट वीमेन क्रिएटर्स की सूची शामिल है। सिनेमा का शौक रखने वालों की दिलचस्पी इस लिस्ट में हमेशा उन गानों के बारे में जानने की होती है जो हर साल के आखिर तक टॉप 10 में बन रहे हैं। साल 2022 की लिस्ट में हिंदी सिनेमा का एक भी गाना यूट्यूब इंडिया की टॉप 10 लिस्ट में जगह नहीं बना सका है।
खेसारी के दो गाने टॉप 10 में
यूट्यूब इंडिया की टॉप 10 म्यूजिक वीडियोज की इस लिस्ट में हिंदी फिल्मों का कोई गाना भले न हो पर भोजपुरी के सुपरस्टार खेसारी लाल यादव के दो गाने इस लिस्ट में शामिल हैं। साल 2022 के टॉप म्यूजिक वीडियोज में खेसारी का गाना ‘ले ले आई कोका कोला’ पांचवे नंबर पर और खेसारी का ही एक और म्यूजिक वीडयो नथुनिया 10वें नंबर पर है।